आरा : छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी, दिये कई निर्देश...

आरा : छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम व एसपी, दिये कई निर्देश...

आरा : भोजपुर के प्रसिद्ध बेलाउर सूर्य मंदिर परिसर में छठ पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। छठ घाट का जायजा लेने शुक्रवार को डीएम राजकुमार व एसपी प्रमोद कुमार व डीडीसी विक्रम विरकर पहुंचे थे।

तालाब की चारों तरफ मुआयना कर डीएम ने तालाब से पानी कम करने को कहा और छठ के दिन बोट के साथ गोताखोर की टीम तैनात करने का निर्देश दिया। डीएम ने विधि व्यवस्था को लेकर छठ के एक दिन पहले से ही पुलिस व दंडाधिकारी की तैनाती करने का निर्देश दिया। छठ व्रतियों की सुविधा का खयाल रखने और घाट के दो किमी की दूरी में मुख्य मार्ग पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने और दोनों तरफ मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय के समीप ड्रॉप गेट बना वाहनों को पार्क करने का निर्देश दिया। 

वहीं मेला परिसर में जगह-जगह महिला व पुरुष पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में तैनाती करने के साथ लगातार गस्त करने का निर्देश दिया। मेले में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कर चालू करने को कहा। मेडिकल टीम के साथ सरकारी एंबुलेंस की तैनाती रहेगी। 

सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से पूरे मंदिर परिसर में लाइट और साउंड की तैनाती कर ली गई है। मुख्य गेट के पास कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी। तालाब की सफाई कर ली गई है। चारो तरफ घाट की साफ-सफाई व्रत करने वाले लोग कर लिये हैं।