अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर होगी कारवाई --शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश .. क्या है रणनीति ?

अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर होगी कारवाई --शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश .. क्या है रणनीति ?
अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर होगी कारवाई --शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA : नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग सहित अन्य मामलों को लेकर भाजपा गुरुवार को पटना में विधानसभा घेराव कर रही है. भाजपा को उम्मीद है कि इसमें बड़ी संख्या में राज्य के नियोजित शिक्षक भी शामिल होंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे. लेकिन भाजपा की रणनीति को बिहार के शिक्षा विभाग ने बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. शिक्षा विभाग की ओर से 12 जुलाई को एक पत्र जारी कर कहा गया है कि 13 जुलाई को राज्य के सभी यानी शत प्रतिशत विद्यालयों का निरिक्षण किया जाएगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देशानुसार गुरुवार को योजनाबद्ध तरीके से सभी विद्यालयों में निरीक्षण करना सुनिश्चित करने कहा गया है. साथ ही पत्र में विशेष तौर पर कहा गया है कि निरीक्षण में शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष समीक्षा की जाए. यानी 13 जुलाई गुरुवार को जो शिक्षक अनुपस्थित पाए जाएंगे उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई कर सकता है.