प्रदेश में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है भाजपा - उमेश सिंह कुशवाहा
NBL PATNA :बिहार जद(यू.) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि कटिहार एवं दरभंगा की घटनाओं पर गलतबयानी कर बिहार भाजपा के नेता प्रदेश में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दरभंगा के भाजपा सांसद का यह आधारहीन बयान कि मिथिला में आईएसआई का जाल बिछ चुका है, साफ़तौर पर माता सीता की पवित्र धरती मिथिला सहित पूरे बिहार का अपमान है।
उन्होंने पूछा की अगर आईएसआई मिथिला में पैर पसार रहा है तो केंद्र सरकार की इंटेलिजेंस एजेंसियां अब तक अपने हाथ पर हाथ रखकर क्यों बैठी हुई है? 9 वर्षों से केंद्र में भाजपा की सरकार है, उसके बावजूद भी भाजपा के माननीय सांसद इस तरह की बातें करते हैं यानी वो कहीं न कहीं केंद्र सरकार पर ही गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं और अपने सरकार की नाकामी को भी उजागर कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने बयान जारी करते हुए यह भी कहा कि बिहार में अमन-चैन और शांति का वातावरण भाजपा वालों को नागवार गुजर रहा है इसलिए इनके नेता बदनीयती से अनर्गल और भ्रामक बयान देकर प्रदेश के सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। कटिहार गोलीकांड में भी भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने और उग्र माहौल बनाने में भाजपा के लोगों की साजिश अब सामने आ रही है।
भाजपा को जब भी चुनाव में हार का भय सताने लगता है तब ये तुष्टीकरण, नफरत और उन्माद का दामन थाम लेते हैं। विपक्षी एकजुटता से घबराई हुई भाजपा फिर से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का षड्यंत्र रच रही है मगर बिहार में भाजपा की यह कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी। यहां क़ानून का राज स्थापित है और 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सभी जाति व मज़हब के लोग एक साथ मिलकर भाजपा के ग़लत मंसूबों पर पानी फेर देंगे।