पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद,सहित अन्य लोगों को किया आचार संहिता उल्लंघन मामले में किया गया रिहा .. क्या है रणनीति ?

पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद,सहित अन्य लोगों को किया आचार संहिता उल्लंघन मामले में किया गया रिहा .. क्या है रणनीति ?
पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद,सहित अन्य लोगों को किया आचार संहिता उल्लंघन मामले में किया गया रिहा .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA :  पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद, पूर्व विधायक बनवारी राम, कांग्रेस से हिसुआ विधायक नीतू सिंह, पूर्व जिला पार्षद और वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह और मो. इनुस के लिए मंगलवार का दिन अच्छी खबर सामने लेकर आई। नवादा  अदालत ने उन्हें आरोप मुक्त करते हुए रिहा कर दिया।आचार संहिता उल्लंघन के मामले में

नवादा के एमपी_एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रथम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार ने साक्ष्य के अभाव में सबों को रिहा करने का आदेश जारी किया। यह फैसला मंगलवार का सुनाया गया। आरोपितों में बेउर जेल में बंद पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा अदालत में उपस्थित हुए। शेष आरोपित अदालत में सशरीर उपस्थित थे। यह मामला नगर थाना कांड संख्या-111/09 से जुड़ा है।