डब्ल्यूजेएआई की नवगठित पटना जिला इकाई की बैठक संपन्न, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

पटना 19 जनवरी 2025। डब्ल्यूजेएआई (WJAI) की नवगठित पटना जिला इकाई की एक बैठक

डब्ल्यूजेएआई की नवगठित पटना जिला इकाई की बैठक संपन्न, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

nbl

पटना 19 जनवरी 2025। डब्ल्यूजेएआई (WJAI) की नवगठित पटना जिला इकाई की एक बैठक खगौल स्थित "आज तलक" न्यूज़ कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और संस्था के उद्देश्यों और लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति के निमित्त मार्गदर्शिका को दृढ़ता से लागू करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में लिए गए मुख्य निर्णय:

सभी पदाधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति:
प्रत्येक बैठक में समिति के सभी अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। अनुपस्थित होने पर उचित कारण देना होगा।

लगातार अनुपस्थित पदाधिकारी:


यदि किसी पदाधिकारी या सदस्य की लगातार तीन बैठकों से अनुपस्थिति पर वह अपने पद से स्वतः विमुक्त माना जाएगा।

पत्रकारों की मदद:
संस्था से जुड़े पत्रकारों को उनकी पत्रकारिता से संबंधित समस्याओं में समिति की टीम द्वारा मदद दी जाएगी।

पत्रकार प्रशिक्षण:
पत्रकारों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

तय कार्यक्रम का आयोजन:\


पटना के पूर्व अध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित एक इवेंट जो किसी कारणवश आयोजित नहीं हो सका, उसे जल्द ही आयोजित करने पर विचार किया गया। इवेंट की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

सदस्यता बढ़ाने का निर्णय:
प्रत्येक सदस्य को सप्ताह में कम से कम एक नए सदस्य को संगठन में जोड़ना अनिवार्य किया गया।

पटना समिति का विस्तार:
पटना जिला समिति को मजबूत बनाने के लिए "पटना पूर्वी" और "पटना पश्चिमी" के लिए नए प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।

फंड निधि का प्रबंधन:
बैठक में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने फंडिंग का मुद्दा उठाया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा न्यूनतम मासिक योगदान जमा करने का सुझाव दिया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। 

धन्यवाद प्रस्ताव:
बैठक के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के साथ "आज तलक" के संपादक और पटना जिला समिति की उपाध्यक्ष महफूज आलम का विशेष आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य:

बाल कृष्ण कुमार, अध्यक्ष, बिहार प्रदेश, आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, बिहार प्रदेश
संतोष कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव, बिहार प्रदेश
अकबर इमाम , राष्ट्रीय कार्यालय सचिव, दीपक कुमार, अध्यक्ष, पटना जिला, महफूज आलम, उपाध्यक्ष, पटना जिला
कोषाध्यक्ष, दीप शिखा
सचिव, बिपिन कुमार
शुभम, आदर्श कुमार, अमित खत्री आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे। 
बैठक की समाप्ति पर सभी सदस्यों ने संगठन को सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।