सम्राट चौधरी के चलते हुई भाजपा हुई शर्मशार --नीरज सिंह .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA : जद(यू) के मुख्य प्रवक्ता और विधानपार्षद नीरज कुमार ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी के बड़बोलेपन के चलते पहली बार सदन में भारतीय जनता पार्टी को शर्मसार होना पड़ा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी के आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल को बीजेपी सदस्यों ने भी स्वीकार किया और कहा कि सम्राट चौधरी के मुंह से वो आपत्तिजनक शब्द निकल गया, जो कि बिलकुल गलत है।