आरा : 10 साल के भाई के सामने ही बहन को उठा ले गए बदमाश, भाई ने बताई आंखों देखी...
आरा : 10 वर्षीय मासूम भाई के सामने ही उसकी दीदी को एक धीरज नाम का बदमाश अपने दोस्तों के साथ मिलकर कंधे पर ले गया। वहीं, जब उसके भाई ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे पीटा। वारदात के दौरान बदमाशों ने मासूम के 10 वर्षीय छोटे भाई और उसकी मां के साथ मारपीट की। दरअसल, भोजपुर जिले में गुरुवार की रात कुछ बदमाश लोजपा नेता के घर में जबरन घुसकर एक मासूम बच्ची को उठा ले गए थे। घंटों बाद उस बच्ची को आलू के खेत से बेसुध हालत में बरामद किया गया।
इस घटना से पीड़िता का छोटा भाई सहमा हुआ है। उसने बताया कि वो और उसकी दीदी एक साथ बैठकर पढ़ रहे थे। तभी सभी बदमाश कमरे में आए और दीदी को कंधे पर उठाकर लेकर जाने लगे। इस वारदात को अंजाम देने वाले चार लोगों को पीड़िता के भाई ने पहचान किया है, जिसमें धीरज, विशाल, चंदन और प्रिंस हैं।
उसने बताया कि उसकी मां घर में खाना बना रही थी, हम दोनों रूम में पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान धीरज उसकी दीदी को कंधे पर उठाकर ले जाने लगा, जब इसका विरोध शुरू किया तो मां के साथ मारपीट कर उनके हाथों में दांत काट लिया और मुझे थप्पड़ से मारकर चले गए। उसके बाद आलू के खेत की ओर लेकर चला गया । इस दौरान धीरज बोल रहा था तुम्हारी बहन को लेकर जाएंगे। कोई कुछ नहीं कर सकता। काफी देर के बाद दीदी खेत में बेहोशी की हालत में मिली ।
वहीं युवा लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव ने कहा कि अभी बच्ची की स्थिति ठीक लग रही है। हमलोग मिले हैं। इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। हम भोजपुर पुलिस से यहीं मांग करते हैं कि इस घटना में जितने भी लोग हैं उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए। उन्हें फांसी की सजा हो। वहीं राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष रिंकू सिंह ने पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार से मांग की है कि इस दरिंदगी की घटना को खुद से मॉनिटरिंग कर जांच करें।
घटना के बाद पिता के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में धीरज यादव, चंदन यादव, विशाल यादव, चंदन यादव, प्रिंस यादव और रोहित को नामजद आरोपी बनाया गया है। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सभी फरार चल रहे हैं। घटना को लेकर पटना से आई FSL की टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।
इस मामले में SP प्रमोद ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। शुरुआती जांच में यह बात सामने में यह बात सामने आ रही है कि जिस धीरज यादव नामक युवक को मुख्य आरोपी बनाया गया है। उसके माता-पिता को घर से उठाकर मारपीट की गई है। दूसरी और पुलिस पीड़िता का मेडिकल जांच करवा रही है। 164 के बयान के साथ-साथ FSL से जांच करवाई जा रही है। सभी आरोपितों के खिलाफ विधि संगत कार्रवाई की जा रही है।