आरा : मोस्ट वांटेड और 50 हज़ार का इनामी गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित...

आरा : पांच साल से फरार और पचास हजार का इनामी अपराधी मोहम्मद नय्यर को एसटीएफ ने पटना रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार मोहम्मद नय्यर आरा टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ला का निवासी है। उस पर हत्या और रंगदारी समेत अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं। अपराधिक इतिहास को देखते हुए उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था। पुलिस को इनामी की सरगर्मी से तलाश थी।

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि नय्यर पर दो हत्या के साथ-साथ हत्या के प्रयास, फिरौती, मारपीट और आर्म्स एक्ट भी दर्ज है। पुलिस ने मोहम्मद नय्यर की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसके दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। जिसके बाद पटना एसटीएफ की टीम ने पटना स्टेशन से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि नय्यर ट्रेन से भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन एसटीएफ के द्वारा उसकी गिरफ्तारी कर ली गई। 

एसपी ने बताया कि 2018 में हुए इमरान खान बैग व्यवसाई हत्याकांड में नय्यर ही मुख्य शूटर था। हत्या के बाद से ही नय्यर फरार था। जिसके बाद नय्यर पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया।

आपको बता दे की छह दिसंबर 2018 को दिनदहाड़े शहर के धर्मन चौक स्थित शोभा मार्केट पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। उसमें दूध कटोरा निवासी बैग कारोबारी इमरान खान की मौत हो गई थी। 

इमरान खान के हत्या के बाद 25 फरवरी 2019 को इमरान की बहन शबनम तारा की भी गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में भी खुर्शीद कुरैशी गैंग का नाम सामने आया था। 10 से 12 की संख्या में अपराधियों ने शबनम की हत्या घर में घुसकर कर दी थी। शबनम अपने सगे भाई के हत्या की मुख्य गवाह थी।