लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को मिली राहत ,सुनवाई टली .. क्या है पूरा मामला ?
NBL PATNA :लैंड ऑफर जॉब मामले को लेकर बड़ी खबर आई है .इस केस को लेकर आज होने वाली सुनवाई टल गई है और अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी. CBI द्वारा दाखिल पहली चार्जशीट पर राउज़ एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई टली है.राउज़ एवेन्यु कोर्ट ने आरोपियों को चार्जशीट से जुड़े दस्तावेजों को देने को कहा है.
मामले में कुछ आरोपियों की तरफ कहा गया कि चार्जशीट से जुड़े कुछ दस्तावेज़ अभी तक उनको नहीं मिला है,जिसके बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया है और अब अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी.CBI ने चार्जशीट में लालू प्रसाद यादव, राबडी देवी, मीसा भारती समेत कई रेलवे के अधिकारी और जमीन के बदले नौकरी पाने वाले लाभार्थी को आरोपी बनाया है.
मामले में लालू प्रसाद यादव, मीसा भारती, राबड़ी देवी ज़मानत पर हैं.पहली चार्जशीट मे सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आरोपी नहीं बनाया था,जबकि नई चार्जशीट में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया है.