के . के पाठक के अभियान को लगा बड़ा झटका -शिक्षक की ट्रैनिंग हुई रद्द ,अब करेंगे यह काम .. क्या है रणनीति ?

के . के पाठक के अभियान को लगा बड़ा झटका -शिक्षक की ट्रैनिंग हुई रद्द ,अब करेंगे यह काम .. क्या है रणनीति ?
के . के पाठक के अभियान को लगा बड़ा झटका -शिक्षक की ट्रैनिंग हुई रद्द ,अब करेंगे यह काम .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA: जातीय गणना को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद शिक्षा विभाग के सुधार अभियान पर ग्रहण लग गया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव जहां सरकारी स्कूलों में शिक्षकों-बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर काम कर रहे थे. वहीं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को लेकर शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहे थे. फिर से जातीय गणना शुरू कराने के निर्णय के बाद केके पाठक के अभियान की हवा निकल गई. सरकारी स्कूल के शिक्षक अब न तो बच्चों को पढ़ायेंगे और न हीं उन्हें ट्रेनिंग दी जायेगी. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है.