पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6 को तैयारी हो गई प्रारंभ -जानिए क्या क्या मिलेंगे लाभ .. पूरी जानकारी ?
NBL PATNA : पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6 को तैयारी प्रारंभ हो चुकी है। बिहार अंडर 16 चपन समिति पूर्व सदस्य व ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति के सदस्य हरिओम ने कहा की हर वर्ष की भांति इस बार भी स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया है
शुल्क नहीं रखी गई है। प्रतियोगिता निःशुल्क है। प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म हरिओम स्पोट्स खीर चीक भट्टा बाजार पूर्णिया से प्राप्त में जमा कर सकते हैं। संपर्क - 9934468640
पनीरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पनोरमा स्पोर्ट्स का भव्य आयोजन किया जा रहा है। खिलाड़ियों के अनुरोध पर इस वर्ष पनोरमा स्पोर्ट्स में टेबल टेनिस एवं शतरंज को जोड़ा गया है। पूर्व से क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल बॉलीबॉल हो रही थी। कुल मिलाकर इस वर्ष पनोरमा स्पोर्ट्स में सात विधाओं में प्रतियोगिता भाग ले सकते हैं। आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6 के ट्रॉफी रखी गई है।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15/09/23 सीट 22/09/23 रखी गई है। बास्केटबॉल लोबॉल शतरंज एवं टेबल टेनिस ले सकते हैं। प्रतियोगिताओं में 10-2 विद्यालय के स्कूली बच्चे ही भाग ले सकते हैं। ओपन टू ऑल के खिलाड़ी गणकेवल क्रिकेट एवं फुटबॉल के प्रतियोगिता में
प्रतियोगिताओं को छचरणों में प्रथम चरण-बालक एवं बालिका
के लिए बैडमिंटन, बास्केटबल
बॉल टेबल टेनिस, शतरंज प्रतियोगिताओं में 10+2 विद्यालय के खिलाड़ी गण से भाग ले सकते हैं। जिनके पिता को नगद पुरस्कार राशि-15000/-
उपविजेताको नगद पुरस्कार राशि 11000/-
दी जाएगी और चमचमाती भी द्वितीय चरण-केवल बालक वर्ग के लिए ओपन टू ऑल प्रतियोगिता खेली जाएगी। क्रिकेट एवं फुटबॉल जिसमें विद्यालय के साथ साथ क्लब एवं कॉलेज के खिलाड़ी भाग ले सकते है। जिनके लिए विजेता नगद पुरस्कार राशि- 21000/- उपविजेता नगद पुरस्कार राशि 15000/- रखी गई है। एवं चमचमाती ट्रॉफी भी
तृतीय चरण में आमंत्रित टीम क्रिकेट प्रशासन इलेवन अता इलेवन, प्रेस मीडिया पत्रकार इलेवन, बैंकर्स इलेवन डाक्टर इलेवन, एअर फोर्स इलेवन, स्कूल निदेशक इलेवन, राजनीति दल इलेवन इलेवन विभि सामाजिक संगठन इलेवन एवं इक टीम भी भाग
जिनके लिए विजेता नगद पुरस्कार राशि 51000/- उपविजेता नगद पुरस्कार राशि 21000/- तृतीय स्थान हेतु 11000/- चतुर्थ स्थान हेतु 5100/- के साथ साथ चमचमाती ट्रॉफी भी
प्रतियोगिताओं को छ-चरणों में बाँटा गया है
प्रथम चरण-बालक एवं बालिका
के लिए बैडमिंटन, बास्केटबॉल,
बॉलीबॉल, टेबल टेनिस, शतरंज के प्रतियोगिताओं में 10+2 विद्यालय के खिलाड़ी गण ही भाग ले सकते हैं। जिनके विजेता को नगद पुरस्कार राशि-15000/-
उपविजेता को नगद पुरस्कार राशि 11000/- दी जाएगी और चमचमाती ट्रॉफी भी
द्वितीय चरण- केवल बालक वर्ग के लिए ओपन टू ऑल प्रतियोगिता खेली जाएगी। क्रिकेट एवं फुटबॉल जिसमें विद्यालय के साथ साथ क्लब एवं कॉलेज के खिलाड़ी गण भाग ले सकते हैं। जिनके लिए विजेता नगद पुरस्कार राशि- 21000/- उपविजेता नगद पुरस्कार राशि- 15000/- रखी गई है। एवं चमचमाती ट्रॉफी भी।
तृतीय चरण में आमंत्रित टीम क्रिकेट = प्रशासन इलेवन, अधिवक्ता इलेवन, प्रेस मीडिया पत्रकार इलेवन, बैंकर्स इलेवन, डाक्टर इलेवन, एअर फोर्स इलेवन, स्कूल निदेशक इलेवन, राजनीति दल इलेवन, व्यवसाई इलेवन, विभिन्न सामाजिक संगठन इलेवन एवं इच्छुक टीम भी भाग ले सकते हैं।
जिनके लिए विजेता नगद पुरस्कार राशि
51000/- उपविजेता नगद पुरस्कार राशि 21000/- तृतीय स्थान हेतु 11000/- चतुर्थ स्थान हेतु 5100/- के साथ साथ चमचमाती ट्रॉफी रखी गई है।