बीजेपी ने महागठबंधन को जवाब देने के लिए तैयार किया रामबाण उपाय ----जेपी नड्डा ,अमित शाह करेंगे बिहार दौड़ा .. क्या है रणनीति ?

बीजेपी ने महागठबंधन को जवाब देने के लिए तैयार किया रामबाण उपाय ----जेपी नड्डा ,अमित शाह करेंगे बिहार दौड़ा .. क्या है रणनीति ?
बीजेपी ने महागठबंधन को जवाब देने के लिए तैयार किया रामबाण उपाय ----जेपी नड्डा ,अमित शाह करेंगे बिहार दौड़ा .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA : बिहार में आनेवाले कुछ दिन सियासत चरम पर होगी। जहां देश की 17 बड़ी पार्टियों के साथ नीतीश कुमार 23 जून को विपक्षी एकता की ताकत दिखाने को तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ लोकसभा इलेक्शन 2024 को देखते हुए बीजेपी ने भी कमर कस ली है।  बिहार में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टी के बड़े नेता अब मैदान में उतरने जा रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की इसी महीने बिहार में रैलियां होनी हैं। नड्डा 24 और शाह 29 जून को राज्य का दौरा करेंगे।

दरअसल, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर बुधवार को हुई प्रदेश बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक में यह तय किया गया है। बिहार बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य के राजनीतिक हालात और संगठनात्मक तैयारियों को लेकर मंथन किया। नई दिल्ली में बुधवार को लगभग साढ़े पांच घंटे चली इस बैठक में प्रदेश संगठन का कोर ग्रुप भी शामिल रहा। पार्टी राज्य में अपने गठबंधन को और मजबूत करेगी। साथ ही सामाजिक व राजनीतिक समीकरणों को मजबूत करने के लिए छोटे दलों व सामाजिक ताकतों को अपने साथ लाएगी।

मीटिंग खत्म होने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा है कि 24 जून को जेपी नड्डा बिहार आएंगे। झंझारपुर में रैली करेंगे। वहीं, 29 जून को अमित शाह भी बिहार पहुंचेंगे। वे मुंगेर और लखीसराय में रैली करेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में इस बात की भी चर्चा हुई कि किस समीकरण के साथ संगठन में पदाधिकारी बनाए जाएं, ताकि 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 विधानसभा चुनाव को साधा जा सके। बैठक में बिहार में संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई।

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर दोपहर 3 बजे से बैठक गई। इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ साथ सभी कोर कमेटी सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर बीजेपी तैयारी करें, इसके साथ बिहार से जुड़े कई मुद्दों पर विमर्श किया गया। माना जा रहा है कि बिहार बीजेपी के नेताओं की इच्छा है कि पार्टी कम से कम 30 सीटों पर चुनाव लड़े।

वहीं, दूसरी तरफ चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की पार्टी को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की गई। यह तय किया गया कि इन तीनों को कैसे और कहां सेट किया जाए। ताजा मामला जीतन राम मांझी का है तो इन पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बिहार बीजेपी कोर कमेटी के सदस्यों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। पहले कोर कमेटी में 17 सदस्य होते थे, जिनकी संख्या बढ़ाकर 21 कर दी गई है।

भारतीय जनता पार्टी के बिहार कोर कमेटी में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, झारखंड संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिवेदी, बिहार बीजेपी के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नंद किशोर यादव, तार किशोर प्रसाद, मंगल पांडे, रेणु देवी, राजेंद्र गुप्ता, जनक राम और नवल किशोर यादव शामिल हैं।