आरा : सुबह से शाम तक शहर में पेट्रोलिंग कर रही भोजपुर पुलिस की महिला ब्रिगेड, मनचलों और शरारती तत्वों पर रख रही नजर...
आरा : भोजपुर पुलिस की महिला सहयोगी टीम स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के साथ गुड टच और बैड टच को लेकर भी जागरूक कर रही है। छात्र-छात्राओं को पढ़ने और अभिभावकों के साथ स्कूल का नाम रोशन करने लिए प्रेरित भी कर रही है। इसके लिए टीम अहले सुबह से देर शाम तक पेट्रोलिंग कर रही है। टीम स्कूल व कोचिंग संस्थान के आसपास मंडराने वाले मनचलों से लेकर सड़क पर घूमने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। बिना हेमलेट और ट्रिपल लोड कम उम्र के बाइकर्स की जांच कर रही है।
अभिभावकों को कॉल कर बाइक नहीं देने की नसीहत भी दी जा रही है। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि इसका उद्देश्य स्कूली बच्चों को सुरक्षा प्रदान करना है ताकि बच्चे भयमुक्त होकर पढ़ाई कर सकें। उन्होंने कहा कि स्कूल व कोचिंग के आसपास अक्सर मनचले और शरारती तत्व घूमते रहते हैं। इस वजह से स्कूल और कोचिंग जाने वाले बच्चों खासकर छात्राओं को परेशानी होती है। पूर्व में इसकी शिकायत मिलने पर महिला सहयोगी टीम गठित की गयी थी। टीम लगातार अपना काम कर रही है।
टीम न सिर्फ महिला की सुरक्षा के लिए सुबह से शाम काम करती रहती है, बल्कि स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के आसपास घूमने वाले मनचलों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है। स्कूली बच्चियों को गुड और बैड टच की जानकारी देते हुए जागरूक भी करती रहती है। एसपी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन से भी बात की गयी है। शरारती तत्वों और मनचलों पर नजर रखने के लिए स्कूलों के बाहरी हिस्से में सीसीटीवी भी लगाये जा रहे हैं।