गांधी-जोपी-लोहिया के विचारों पर चलने वाली एकमात्र सरकार नीतीश कुमार की है - बशिष्ठ नारायण सिंह
NBL PATNA : राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य एवं बिहार जदयू के पूर्व अध्यक्ष श्री बशिष्ठ नारायण सिंह ने आज जदयू मुख्यालय में विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की, साथ ही प्रेस से भी बातचीत की। इस दौरान विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, श्री रवीन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह, जदयू शिक्षा एवं मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप, जदयू के प्रदेश महासचिव श्री सैयद नजम इकबाल, प्रदेश सचिव सुश्री विनीता स्टेफी पासवान, जदयू नेता श्री दीपक रजक, सुश्री यास्मीन आदि मौजूद रहे।
इस दौरान श्री बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि विचारों की यात्रा कभी खत्म नहीं होती। महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज की, लोहिया ने सप्तक्रांति की और जेपी ने जनता सरकार की बात की थी और उन तीनों के एजेंडा के केन्द्र में समाज का अंतिम व्यक्ति था। आज इन विचारों पर चलने वाली देश की एकमात्र सरकार बिहार की है जो श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि गांधी, लोहिया और जेपी समाज के वास्तविक उत्थान के लिए महिलाओं के जीवन-स्तर में सुधार के पैरोकार थे। श्री नीतीश कुमार ने इन्हीं पुरखों के रास्ते पर चलते हुए बिहार में महिला सशक्तिकरण की मिसाल कायम की है।
श्री बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि आज केन्द्र में बैठी सरकार पर काॅरपोरेट कल्चर हावी है। भारत जैसे विविधताओं से भरे देश को किस विधि से चलाया जाय, उसे इसका ज्ञान ही नहीं है। आमजनों के मुद्दों से, गांव के मुद्दों से, किसानों और मजदूरों के मुद्दों से इस सरकार का वास्ता ही नहीं रह गया। ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि आत्मनिर्भर भारत को चंद काॅरपोरेट घरानों में ढूँढ़ा जा रहा है।