यूपी के सियासत में पकड़ रखने वाले जयंत चौधरी ने विपक्षी एकता से दूरी बना ली है ---जानिए क्या है कारण ?पूरी जानकारी ?

यूपी के सियासत में पकड़ रखने वाले जयंत चौधरी ने विपक्षी एकता से दूरी बना ली है ---जानिए क्या है कारण  ?पूरी जानकारी  ?
यूपी के सियासत में पकड़ रखने वाले जयंत चौधरी ने विपक्षी एकता से दूरी बना ली है ---जानिए क्या है कारण  ?पूरी जानकारी  ?

NBL DESK :शुक्रवार को पटना में विपक्षी एकता की बैठक होनी है, जिसके लिए पटना में नेताओं का आगमन भी शुरू हो गया है। वहीं इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि यूपी के बड़ी पार्टियों में शामिल राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह नहीं शामिल होंगे। जयंत ने इसके पीछे कारणपूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम को बताया है।

हालांकि राजनीतिक गलियारों में इसका दूसरा कारण बताया जा रहा है। चर्चा है वह अखिलेश यादव के साथ जाना नहीं चाहते हैं। चूंकि कल की बैठक में अखिलेश यादव भी शामिल होंगें,ऐसे में जयंत चौधरी ने बैठक से दूरी बना ली। हालांकि बैठक को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुभकामना संदेश भेजा है।

दरअसल, अखिलेश और जयंतलोकसभा चुनाव 2019 से साथ आए, 2022 विधानसभा भी साथ लड़े।दोनों पार्टियों के बीच तल्खी शहरी निकाय चुनाव के दौरान बढ़ी। एक ओर जहां रालोद मेरठ मेयर सीट पर दावेदारी चाहता था। वहीं, अखिलेश ने बगैर चर्चा किए ही सपा से सीमा प्रधान को उम्मीदवार बना दिया। हालांकि, चुनाव में प्रधान को करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मेरठ के मवाना नगर पालिका परिषद सीट और बागपत के खेकड़ा नगर पालिका समेत कई अन्य सीटों पर भी टकराव देखने को मिला।