मणिपुर की घटना पर भाजपा सीएम ने कराई FIR दर्ज .. जानिए क्या हैं पूरा मामला ?

मणिपुर की घटना पर भाजपा सीएम  ने कराई FIR दर्ज .. जानिए क्या हैं पूरा मामला ?
मणिपुर की घटना पर भाजपा सीएम  ने कराई FIR दर्ज .. जानिए क्या हैं पूरा मामला ?

NBL PATNA: मणिपुर में पिछले कई महीनों से जारी हिंसा की खबरों को लेकर उस पर रिपोर्ट करने वाले  एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के चार सदस्यों पर मणिपुर की भाजपा सरकार ने FIR दर्ज कराई है. मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कहा कि खबरों की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया और गिल्ड के सदस्यों को चेतावनी दी. उन्होंने उनसे जमीन पर जाकर जमीनी हकीकत देखने और सच्चाई का पता लगाने के लिए सभी समुदायों के सदस्यों से बात करने को कहा.

 

जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है उनमें एडिटर्स गिल्ड की अध्यक्ष सीमा मुस्तफा और तीन सदस्य - सीमा गुहा, भारत भूषण तथा संजय कपूर शामिल हैं. गुहा, भूषण और कपूर ने जातीय हिंसा पर मीडिया रिपोर्ताज का अध्ययन करने के लिए पिछले महीने राज्य का दौरा किया था. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले ‘सभी समुदायों’ के प्रतिनिधियों से मिलना चाहिए था, न कि ‘केवल कुछ वर्गों से’.