आरा : सारण निवासी युवक की मौत, पेड़ के नीचे मिली लाश, हत्या की आशंका...
आरा : कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत सारण (छपरा) निवासी एक युवक का शव बरामद हुआ है। उसका गीधा ओपी अंतर्गत के गीधा औद्योगिक क्षेत्र स्थित पानी टंकी के समीप पेड़ के नीचे से मिला है। शव के मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना गीधा ओपी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही गीधा ओपी इंचार्ज प्रियशीला अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। हम लोग छानबीन कर रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। जानकारी के अनुसार मृतक सारण (छपरा) जिला के अवतार नगर थाना क्षेत्र के छोटामी गांव वार्ड नंबर 6 निवासी नवल साह का 37 वर्षीय पुत्र संतोष साह है एवं वह पेशे से मजदूर था।
इधर,मृतक के छोटे भाई बबलू कुमार ने बताया कि वह रक्षाबंधन के दूसरे दिन शुक्रवार को गांव के ही आठ लोगो साथ पाइप लाइन में काम करने के लिए गीधा आए थे। इसके बाद उनसे ना ही फोन पर कोई बात हुई और ना ही मुलाकात हुई। इसी बीच सोमवार की शाम ओपी इंचार्ज द्वारा फोन कर सूचना दी गई के आपके भाई की मृत्यु हो गई है। सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे और शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गए।
वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई बबलू कुमार ने अपने भाई के गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। जबकि उसने गांव के ही शैलेंद्र,धर्मेंद्र, राजन,करण,बिट्टू ,मुकेश सहित अन्य लोगों पर अपने साथ गीधा लाने व भाई की पहले पीट-पीटकर एवं उसे पर तेजाब डालकर उसकी हत्या करने का उन लोगों पर आरोप लगाया है।
वहीं उसने बताया कि इसके बाद सभी लोग फरार हो गए हैं। वहीं पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक की हत्या कर शव को फेंकने एवं अन्य कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाइयों में बड़ा था। मृतक के परिवार में मां मालती देवी,पत्नी माला देवी,तीन पुत्री नंदिनी,निक्की मिष्टी व दो पुत्र शिवम एवं साहिल है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की मां मालती देवी,पत्नी माला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।