आरा : दो पक्षों के बीच फायरिंग में झगड़ा देख रहे छात्र को लगी गोली...

आरा : दो पक्षों के बीच फायरिंग में झगड़ा देख रहे छात्र को लगी गोली...

आरा : तीयर थानाक्षेत्र के अंधारी गांव में शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों के झगड़े के दौरान फायरिंग में झगड़ा देख रहे एक इंटर के छात्र को गाल में गोली लग गई। गोली लगते ही वह खून से लतपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा।

इसके बाद परिजन द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी युवक अंधारी निवासी रघु यादव के बेटे अनिल यादव (19) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही तीयर थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। 

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि अंधारी गांव में पूर्व की आपसी विवाद में छींटाकसी को लेकर कृष्ण सिंह यादव और दारा सिंह यादव दो पड़ोसियों के दो पक्षों के बीच आपसी मारपीट हुई तथा कुछ राउंड फायरिंग भी हुई। पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द दोनों पक्षों की अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि तीयर थाना क्षेत्र का एक छात्र गोली से जख्मी हालत में आया है। उसे मुंह में गोली लगी है।