आरा : थानों में फरियादियों को अब दी जाएगी आवेदन की प्राप्ति रसीद...

आरा : थानों में फरियादियों को अब दी जाएगी आवेदन की प्राप्ति रसीद...

आरा : भोजपुर सहित सूबे के थानों से फरियादियों को अब बैरंग नहीं लौटना पड़ेगा। अफसरों को अब हर हाल में फरियादियों के आवेदन पर कार्रवाई करनी होगी।

फरियादियों को उनके आवेदन की पावती रसीद भी देनी होगी । प्राथमिकी दर्ज नहीं कर पाने की स्थिति में अफसरों को अब आवेदक को उसका उचित कारण भी बताना होगा। इतना ही नहीं अब फरियादियों को बेवजह विलंब का सामना भी नहीं करना होगा। मतलब पुलिस अधिकारी अब थानाध्यक्ष के नहीं होने का बहाना बना कर किसी आवेदकों को टरका नहीं सकेंगे। इसे लेकर एसपी प्रमोद कुमार द्वारा थानाध्यक्षों को आदेश जारी किया गया है।

सभी थानों में एडिशनल थानाध्यक्षों की तैनाती भी कर दी गयी है। एसपी द्वारा बताया गया कि डीजीपी आर एस भट्टी की ओर से पुलिस के कामों को पारदर्शी और अफसरों को उनके काम के प्रति और अधिक उतरदायी बनाने की कवायद दी जा रही है। उसी के तहत यह आदेश जारी किया गया है।