द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी ने आनंदपुरी युवा क्रिकेट क्लब को 97 रनों से हराकर दुसरे चरण में प्रवेश किया...

द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी ने आनंदपुरी युवा क्रिकेट क्लब को 97 रनों से हराकर दुसरे चरण में प्रवेश किया...

पूर्णिया...

द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी ने आनंदपुरी युवा क्रिकेट क्लब को 97 रनों से हराकर दुसरे चरण में प्रवेश किया

द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी करते हुए प्रेम ने 15 गेंदों में 37 रन बनाकर अपनी को मजबूती प्रदान किया। एवं 5 विकेट प्राप्त किया।

=================

पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा "सर " ने दुसरे चरण में प्रवेश किया सभी क्लबों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और कहा कि खिलाड़ियों को अपने बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए। 

=================

अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु लखीसराय, अररिया, गया, सहरसा, भोजपुर, वैशाली, किशनगंज, कटिहार भागलपुर एवं सुपौल जिला ने प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी है। 

=================

पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का द्वितीय एवं तृतीय चरण जिला स्कूल के इतिहासिक एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में आयोजित हो रही है।  

        पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में बैडमिंटन, बास्केटबॉल,वॉलीबॉल,शतरंज, टेबल टेनिस, शतरंज एवं जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता हो चुकी है। सभी विजेताओं एवं उपविजेता टीम को पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में क्रिकेट प्रतियोगिता समाप्त होते ही नगद पुरस्कार राशि एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी ने आनंदपुरी युवा क्रिकेट क्लब को 97 रनों से हराकर दुसरे चरण में प्रवेश किया। द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी करते हुए प्रेम ने 15 गेंदों में 37 रन बनाकर अपनी को मजबूती प्रदान किया। एवं 5 विकेट प्राप्त किया।

         ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु लखीसराय,अररिया, गया, सहरसा,भोजपुर, वैशाली,किशनगंज,कटिहार ,भागलपुर एवं सुपौल जिला ने अपनी सहमति दे दी है। सहमति देने की अंतिम तिथि 02 नवंबर अपराह्न 2: 00 बजे तक है। उसके बाद टाई सीट सम्बंधित जिलों को भेज दी जाएगी।

        विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन हेतु पनोरमा स्पोर्ट्स दिनांक 30, 31 अक्टूबर एवं 01 नवंबर को स्थगित रहेगी। क्रिकेट ओपन टू ऑल प्रतियोगिता की टाईसीट दिनांक 30 अक्टूबर को अपराह्न 2:00 जिला स्कूल स्टेडियम में ड्रा के माध्यम से बनाई जाएगी। जिसमें सभी ओपन टू ऑल प्रतियोगिता के विजेता क्लबों को आमंत्रित किया गया है। 

         मैच के मुख्य अतिथि जिला फुटबाल संघ के सचिव श्री अजीत सिंह, क्लब अध्यक्ष श्री प्रमोद पंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गण गाकर विधिवत खेल की शुरुआत किए।

          मैच परिणाम:-

        ==========

1. द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी बनाम आनंदपुरी युवा क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें प्रेम ने 15 गेंदों में 37 रन एवं विराज शर्मा ने 12 गेदो में 28 रन, सफी ने 7 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया।

        आनंदपुरी युवा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमर भारती ने 3 विकेट, अविनाश ने 2 विकेट प्राप्त किया।

         आनंदपुरी युवा क्रिकेट क्लब ने 137 रनों का पीछा करते पुरी 7 ओवर में 40 रन ही बना पाई। द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी ने यह मैच 97 रनों से जीत कर दुसरे चरण में प्रवेश किया।

        आनंदपुरी युवा क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित ने 7 गेंदों 12 रन का योगदान दिया।

          द्रोणा क्रिकेट क्लब बनमनखी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रेम ने 5 विकेट एवं अभिषेक ने 4 विकेट प्राप्त किया।

================

2. जी विजन क्रिकेट क्लब बनाम एम आर सी सी के बीच मुकाबला खेला गया। जी विजन क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 86 रन बनाए। जिसमें नवनीत ने 31 गेंदों में 34 रन, जय कुमार ने 14 गेंदों 17 रन बनाए।

       एम आर सी सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिनव ने 2 विकेट प्राप्त किया।

       एम आर सी सी ने 87 रनों का पीछा करते हुए 10 ओवर 1 गेंद में 7 विकेट खोकर 3 विकेट से जीत हासिल कर ली। जिसमें यादव सौरभ ने 23 गेंद में 39 रन, अभिनव 10 गेंदों 19 रन का योगदान दिया।

        जी विजन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस एव नवीन ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।

=================

3. पोस्टल क्रिकेट क्लब गिरजा चौक बनाम पी सी सी के बीच मुकाबला खेला गया। पोस्टल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 36 रन बनाए । जिसमें विवेक ने 25 गेंदों में 14 रन।

       पी सी सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए माननीय सुरभि ने 2 विकेट प्राप्त किया।

           पी सी सी जीत के लिए 37 रनों का पीछा करते हुए 1 ओवर 4 गेंदों में बिना विकेट खोए 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत में प्रवीण कुमार ने 10 गेंदों में 38 रन का योगदान दिया।

=================

4. समाचार लिखे जाने तक पॉलिटेक्निक क्रिकेट क्लब बनाम राइजिंग क्रिकेट क्लब बनमनखी के बीच मैच चलता हुआ।

=================

        अंपायर की भूमिका निभा रहे सैयद जब्बार हुसैन, एस एस प्रसाद पिंटू, बिमल मुकेश, आदित्य कुमार सिंह, अनमोल कुमार सिन्हा। स्कोरर भूमिका प्रिंस कुमार निभा रहे हैं।

       उद्घोषक की भूमिका आदित्य कुमार सिंह, अमित कुमार झा एवं मो जाहीद आलम निभा रहे हैं।

       सीधा प्रसारण की जिम्मेवारी निभा रहे हैं कुंदन कुमार सिंह, रोविन , सुमित।

        दिनांक 29 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबला:-

=================

1. ए आई एफ बनाम फायर क्रिकेट क्लब कसबा

2. रंगभूमि मैदान क्रिकेट क्लब बनाम पी एस के क्रिकेट क्लब

3. जिला स्कूल बनाम रंगभूमि वॉरियर्स

4. हरिओम स्पोर्ट्स बनाम जिला स्कूल+2 कॉलेज के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

         इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, वरिष्ठ सदस्य मिथिलेश राय, फुटबॉल जिला संघ सचिव श्री अजीत सिंह, क्लब अध्यक्ष प्रमोद पंसारी, मो नैयर अली, मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन, एस एस सिंह गुड्डू, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, मुकेश कुमार चौधरी, दीपक कुमार गुड्डा, रितेश कुमार झा, आशुतोष कुमार, पूर्व क्रिकेटर फारबिसगंज विजय श्रीवास्तव, कुंदन कुमार सिंह , दीपक कुमार, फुलटू के साथ - साथ बड़ी संख्या खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।