प्रधानमंत्री 27 जून को मध्यप्रदेश से ही वंदे भारत एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना .. जानिए पूरा मामला ?

प्रधानमंत्री 27 जून को  मध्यप्रदेश से ही वंदे भारत एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना .. जानिए पूरा मामला ?
प्रधानमंत्री 27 जून को  मध्यप्रदेश से ही वंदे भारत एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना .. जानिए पूरा मामला ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा रांची से पटना के लिए खुलने वाली वंदे भारत को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके अलावा यह पहला मौका होगा जब पीएम मोदी एक साथ पांच वंदे भारत को रवाना करेंगे. दरअसल, 27 जून को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। सुबह करीब 10:30 बजे प्रधानमंत्री रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3 बजे शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस; खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस; मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस; धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस; और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस।

भोपाल में प्रधानमंत्री एक रोड शो भी करेंगे। पार्टी कार्यकर्ता रोड शो के माध्यम से उनका स्वागत करेंगे, जिसकी तैयारियां चल रही हैं। वहीं भोपाल से प्रधानमंत्री ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ के संकल्प को लेकर देश के 3,000 बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री देश के 10 लाख बूथों से डिजिटली जुड़े रहेंगे।

 पीएम मोदी का ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ को अपने कार्यक्रम में शामिल करने के पीछे लोकसभा चुनाव 2024 को देखा जा रहा है. बीजेपी को फिर से सत्ता में लाने के लिय पीएम मोदी एक बड़ी रणनीति के तहत 10 लाख बूथों से डिजिटली जुड़कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करेंगे.