बिहार STF और भोजपुर पुलिस ने BSF जवान को पकड़ा, आखिर क्या है वजह...

बिहार STF और भोजपुर पुलिस ने BSF जवान को पकड़ा, आखिर क्या है वजह...

आरा : खबर भोजपुर से है..यहां की पुलिस ने बिहार एसटीएफ के मदद से फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने वाले कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बीएसएफ का पूर्व जवान है और फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाने का कई सालों से धंधा करता था। आरोपी बहोरनपुर ओपी अंतर्गत चांद का जय पुकार राय है। पकड़ा गया कुख्यात पर झारखंड से लेकर बिहार तक आर्म्स एक्ट मामले में वांछित है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीना रोड बस स्टैंड के पास बजरंगबली मंदिर के समीप संदिग्ध अवस्था में खड़े व्यक्ति को दो बैग के साथ पकड़ा गया था। जिसके दोनों बैंग की विधिवत तलाशी ली गई तो, दोनों बैग से एक राइफल ,12 बोर का 79 कारतूस, फर्जी पहचान पत्र और 20,500 रुपए के साथ दो मोबाइल बरामद किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के द्वारा बताया गया की हथियार जयपुकार के द्वारा दिया गया है । जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया ।

एसपी ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी बिहार,पश्चिम बंगाल,झारखंड समेत अन्य राज्यों में सक्रिय रहता है। आरोपी जयपुकार लाइसेंस विभाग में जाकर अन्य कर्मियों के मदद से बनाए गए ओरिजनल लाइसेंस डॉक्यूमेंट को कॉपी कर उसमें अपना फोटो या फिर पैसे लेकर दूसरे का असली के रूप में लाइसेंस बनाने का काम करता है । जिसके बाद हथियार के डीलर के पास जाकर अवैध लाइसेंस को दिखाकर वैध हथियार खरीद के बेचने का काम करता है । भोजपुर पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। एसटीएफ के मदद से इसकी गिरफ्तारी हुई है।

एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द सजा दिलाने के काम भोजपुर पुलिस करेंगी । इसकी गिरफ्तारी बिहिया क्षेत्र के आस–पास से हुई है। पकड़े गए अपराधी के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जो भी जांच के क्रम में सामने आएगा उसकी गिरफ्तारी की सुनिश्चित की जाएगी।

आरोपी जय कुमार राय कई कांडों में वांछित था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। वह अवैध रूप से लाइसेंस बनाने का काम करता था।वह भोजपुर के शाहपुर, आरा जीआरपी, अरवल और रांची के बीआईटी सदर भेसरा थाना में आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में वांछित था ।