मुकेश सहनी का एलान – 'वोटर अधिकार यात्रा खत्म, लेकिन लड़ाई जारी'

विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज वोटर अधिकार यात्रा भले समाप्त हो गई हो लेकिन यह लड़ाई समाप्त नहीं हुई है।

मुकेश सहनी का एलान – 'वोटर अधिकार यात्रा खत्म, लेकिन लड़ाई जारी'
मुकेश सहनी का एलान – 'वोटर अधिकार यात्रा खत्म, लेकिन लड़ाई जारी'

NBL PATNA : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज पटना में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के समापन समारोह में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। सहनी ने कहा कि “यात्रा का समापन जरूर हो गया है, लेकिन लड़ाई खत्म नहीं हुई है।” सहनी ने लोगों से आह्वान किया कि अब समय आ गया है जब वोट चोरी से बनी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले विधायक और सांसद खरीदने का काम करती थी, लेकिन अब वोट की चोरी करके सत्ता हासिल कर रही है।

वोटर अधिकार यात्रा के अंतिम दिन पटना की सड़कों पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी साथ रहे। इस मौके पर वीआईपी के कार्यकर्ताओं सहित सभी घटक दलों की भारी भीड़ उमड़ी। यात्रा ने माहौल को पूरी तरह चुनावी बना दिया और विपक्षी एकजुटता का प्रदर्शन किया।मुकेश सहनी ने कहा कि असली संघर्ष अब शुरू होना है। यह लड़ाई गांव-गांव और बूथ-बूथ तक पहुंचानी होगी, ताकि लोग अपने वोट की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि “जब वोट चोरी से सरकार बनेगी, तो वह जनता के प्रति कभी ईमानदार नहीं हो सकती।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सीधा हमला बोला और याद दिलाया कि 2014 में किए गए वादे आज तक पूरे नहीं हुए। सहनी ने साफ कहा कि अब असली संघर्ष शुरू होगा और इसे गांव-गांव, बूथ-बूथ तक ले जाना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला और कहा –“2014 में मोदी जी ने लोगों से कई वादे किए थे, लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।”

वीआईपी की रणनीति

वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि पार्टी आने वाले दिनों में वोट चोरी के मुद्दे को गांव-गांव तक लेकर जाएगी। उन्होंने कहा –

  • “बिहार के लोग कभी भी अपने अधिकार को छीनने नहीं देंगे।”

  • “हमें ऐसी सरकार बनानी है जो जनता के प्रति संवेदनशील हो और उनके अधिकारों की रक्षा कर सके।”

माहौल गरम, सियासत तेज

मुकेश सहनी के बयानों ने एक बार फिर बिहार की राजनीति को गरमा दिया है।

  • विपक्ष जहां वोट चोरी के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है,

  • वहीं महागठबंधन के नेता इसे जनता के बीच बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।