आरा : दुकानदार की बेरहमी से पिटाई, शरीर पर खौलता हुआ चाय डाला...

आरा : भोजपुर में बंदोबस्त कार्यालय के पास आपसी विवाद में चाय दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। इससे भी मन नहीं भरा तो चूल्हे से उतारकर खौलते हुए चाय शरीर पर डाल दिया। जिससे दुकानदार झुलस गए, गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
दुकान में भी तोड़फोड़ की गई है। 20 लोगों पर मारपीट का आरोप है। पीड़ित की पहचान टाउन इलाके के बाबू बाजार निवासी जितेंद्र कुमार के तौर पर हुई है। घटना नवादा थाना क्षेत्र की है।
घायल जितेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की शाम तरी मोहल्ला स्थित मिठाई की दुकान पर काम करने वाला राजा दुकान पर चाय पीने आया था। इस बीच कुछ और युवक वहां पहुंच गए, मेरे से उलझ गए। कहा कि राजा को क्यों चाय पिला रहा है। इस पर मैंने कहा कि यहां कोई भी चाय पी सकता है। इसमें क्या परेशानी है। इसी बात पर विवाद हुआ था।
युवकों ने पहले जितेंद्र के साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर चाय बनाने वाले बर्तन से बेरहमी से मुझे मारा। खौलता हुआ चाय, मेरे शरीर पर डाल दिया। रमना मैदान के पास खड़े पुलिसकर्मियों ने बचाया। एक युवक ने मुझे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
सदर हॉस्पिटल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि सिर पर कई जगह जख्म के निशान हैं। दाहिने साइड गर्दन से लेकर कंधे तक पूरा जला हुआ है। इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार के बाद उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। जिसकी पहचान मौलाबाग निवासी अंकित कुमार और चांदी थाना क्षेत्र के चांदी गांव निवासी प्रशांत कुमार के तौर पर हुई है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।