9 वर्षों के शासनकाल के बाद आज देश की जनता ख़ुद को छला हुआ महसूस कर रही है - ललन सिंह
NBL PATNA :बुधवार को लोकसभा में केंद्र सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए जद(यू0) के राष्ट्रीय राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ‘‘ललन’’ ने कहा कि मणिपुर पूर्वाेत्तर का महत्वपूर्ण राज्य है और जब वहां की हालात पर चर्चा होती है तो सत्ता पक्ष के लोग विभिन्न राज्यों में हुए छिटपुट घटनाओं का ज़िक्र कर उसको जस्टिफाई करने की कोशिश करते हैं। मणिपुर को इतने हल्के में लेना दुर्भाग्यपूर्ण है।
आज मणिपुर जल रहा है, कल मणिपुर की आग अन्य राज्यों तक भी फैल सकती है इसकी गंभीरता को समझने की आवश्यकता है। मौजूदा समय में मणिपुर की स्थिति बेहद भयावह है, भाजपा के लोग लंबे लंबे भाषण दे रहे हैं मगर मणिपुर के बारे में किसी ने गंभीरता से कुछ नहीं कहा क्योंकि उन्हें कुछ पता ही नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हाल में ही मैं मणिपुर का दौरा करके लौट रहा हूं, दोनों समुदायों के लोगों से मिलने के बाद यह मालूम चला कि दोनों समुदायों में काफी दूरियां बन गई है, एक दूसरे के प्रति मन में घृणा का भाव है दोनों समुदायों में विश्वास की इतनी ज्यादा कमी है कि उसको पाटना मुश्किल नजर आ रहा है। दोनों समुदायों का विश्वास राज्य की सरकार के प्रति समाप्त हो चुका है और दोनों समुदायों के लोग मौजूदा हालात के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं। भाजपा के लोग कह रहे हैं कि देश के गृहमंत्री और रक्षा मंत्री मणिपुर की घटना पर बयान देने के लिए तैयार है।
मगर यह देश की सरकार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही है। 3 मई से आज तक लगातार मणिपुर में हिंसक घटनाएं हो रही है और अब तक डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने मणिपुर की हिंसा में अपनी जानें गवाई है, मगर प्रधानमंत्री जी उनकी संवेदना ने एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं। विपक्ष की यही मांग थी की आदरणीय प्रधानमंत्री जी सदन में आए और मणिपुर की घटना पर देशवासियों को जानकारी दें मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। इतनी बड़ी घटना के बाद प्रधानमंत्री जी का यह दायित्व बनता था कि वह खुद इस मामले विस्तार से बयान दें। आज मणिपुर में दोनों समुदायों के बीच विश्वास पैदा करने की आवश्यकता है। 3 मई से लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं, उनके पुनर्वास हेतु सरकार को गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि देश में बीते 9 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का शासन है और इस देश की जनता आज अपने आप को छला हुआ महसूस कर रही है। 2014 में प्रधानमंत्री जी ने देश के युवाओं से वादा किया था प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देंगे मगर 9 वर्ष पूरे होने को है 18 करोड़ नौकरियां का हिसाब देना तो दूर प्रधानमंत्री जी 18 लाख नौकरियां का भी हिसाब नहीं देते हैं। प्रधानमंत्री जी ने सिर्फ अपने चेहते पूंजीपतियों को रोजगार देने का काम किया है, वर्ष 2014 में देश के युवाओं ने बड़ी उम्मीद से भाजपा को वोट दिया था ताकि उन्हें रोजगार मिलेगा मगर आज वही युवा चंद हजार रुपयों की प्राइवेट नौकरी के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर है। देश के रक्षा मंत्री जी को मालूम होगा की सेना में नियमित सेवा में जो बहाली होती है उसमें लाखों नौजवानों ने अपना दौड़ निकाल कर और मेडिकल की प्रक्रिया को भी पास कर नियुक्ति पत्र के इंतजार में बैठे हुए थे मगर उनकी नियुक्ति नहीं की गई और 4 साल के लिए अग्निवीर बना दिया गया। प्रधानमंत्री जी ने काला धन वापस लाने का वादा किया था और यह भी कहा था कि सभी गरीब के खाते में 10 से 15 लाख रुपए भेजे जाएंगे परंतु काला धन वापस लाने की बात तो दूर सरकार के नाक के नीचे से विजय माल्या, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी काला धन लेकर विदेश चले गए और देश के गृह मंत्री जी ने तो स्वंय इस बात को स्वीकार किया की 15 लाख देने का वादा सिर्फ़ चुनावी जुमला था। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि केंद्र सरकार अब उज्जवला योजना के बारे में बात नहीं करती क्योंकि जितनी सिलेंडर उज्जवला योजना के माध्यम से वितरित किए गए थे उनमें से मात्र 5 फ़ीसदी सिलेंडर अब इस्तेमाल किए जाते हैं क्योंकि गैस का दाम आज 12 सौ रूपये से भी अधिक हो चुका है। प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि महाराष्ट्र में 70,000 करोड़ का घोटाला हुआ है मगर उनके इस भाषण के चार दिन के बाद ही सभी लोगों को भाजपा ने वाशिंग मशीन में डालकर साफ कर दिया, कर्नाटक के चुनाव में भी भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा था। भाजपा को भ्रष्टाचार के विषय में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह जनता दल यू को किस कंपनी के माध्यम से फंडिंग देते थे उसकी भी जानकारी सार्वजनिक करें। 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान जब राजद और जदयू का गठबंधन हुआ तब गृह मंत्री जी ने 3 महीने तक बिहार में कैंप किए था और देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी भी रिकॉर्ड 43 जनसभा को संबोधित किए थें मगर भाजपा को केवल 52 सीट ही मिला, बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद भाजपा वालों ने श्री लालू प्रसाद यादव के छापेमारी शुरू कर दी और छापेमारी के कारण जब 2017 हमारा गठबंधन टूटा उसके बाद 2017 से 2022 के बीच में कुछ नहीं हुआ और जब 9 अगस्त 2022 को पुनः हमारा गठबंधन राजद से हुआ तबसे मोदी सरकार के पालतू तोते बार-बार भ्रमण कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गृह मंत्री श्री अमित शाह को भी निशाने पर लिया और कहा कि माननीय गृह मंत्री जी बहुत बड़े भविष्यवक्ता है, उन्होंने 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान भी भविष्यवाणी किया था कि चुनाव परिणाम के दिन 11रू00 बजे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे और भाजपा की सरकार बनेगी लेकिन 52 सीट पर सिमट गए, बंगाल चुनाव के दौरान भी गृहमंत्री ने दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया था लेकिन वहां भी हार गए, हिमाचल चुनाव के दौरान भी उन्होंने सरकार बनाने का दावा किया था मगर वहां भी उनको हार का सामना करना पड़ा, कर्नाटक चुनाव में भी भाजपा का यही हस्र हुआ और अब 2024 में भी सफाया होने वाला है। गृह मंत्री जी ने पूर्णियां में कहा कि प्रधानमंत्री जी ने पूर्णिया हवाई अड्डा का निर्माण करवाया मगर हकीकत यह है कि अभी तक उसका काम भी शुरू नहीं हुआ है। लखीसराय में भी जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा था कि मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज, मुंगेर मेडिकल कॉलेज और हर घर नल का जल पहुंचने का काम मोदी जी ने किया मगर यह तीनों बात झूठ है। इन तीनों योजनाओं में केंद्र सरकार का एक रुपये का भी सहयोग नहीं लिया गया है। मोदी सरकार की फितरत है कि राज्य के योजनाओं में कुछ रुपयों का सहयोग देकर उसे अपना बना लेते हैं मगर श्री नीतीश कुमार ने केंद्र के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। भाजपा के लोग बार-बार गठबंधन पर सवाल उठाते हैं मगर उन्हें यह भी जवाब देना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने पीडीपी से गठबंधन क्यों किया था?