मुकेश सहनी ने बजट को निराशाजनक बताया, कहा: न रोजगार की चर्चा, न किसानों की चिंता
- इस बजट से किसी वर्ग को फायदा नहीं: मुकेश सहनी

nbl
पटना, 3 मार्च। बिहार विधानसभा में सोमवार को आगामी वित्तीय वर्ष का सरकार ने बजट पेश किया। इस बजट को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि इस चुनावी वर्ष में बजट से बिहार के लोगों को काफी उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने निराश किया।
उन्होंने कहा कि बजट में न युवाओं के रोजगार की चिंता की गई है, न महंगाई की। इस बजट में किसानों की आय वृद्धि को लेकर भी कोई उपाय नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि सही अर्थों में इस बजट से लोगों को भरमाने की कोशिश की गई है। बजट के पहले ही विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने को लेकर मांग की थी, लेकिन सरकार ने बजट में इसका कोई प्रावधान नहीं किया।
उन्होंने कहा कि सही अर्थों में पुरानी घोषणाओं को ही नया करने की कोशिश की गई है। सरकार पहले भी प्रखंडों में स्टेडियम बनाने की बात करती रही है, लेकिन सरकार को बताना चाहिए कि अब तक कितने प्रखंडों में स्टेडियम बने हैं, जो खेलने लायक हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट से न ही महिलाओं को कोई फायदा होने वाला है, न युवाओं को फायदा होगा, न किसानों को कोई फायदा होने वाला है। यह बजट सिर्फ झूठ का पुलिंदा है।
श्री सहनी ने कहा कि बिहार की जनता आगामी चुनाव में इस सरकार को बदलकर ऐसी सरकार बनाएगी जो उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतर सके।