एक्टिंग में सफल अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ देंगे पीएम मोदी : मुकेश सहनी

एक्टिंग में सफल अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ देंगे पीएम मोदी : मुकेश सहनी

पटना : विकासशील इंसान पार्टी के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री आज स्वर्गीय रामविलास पासवान के नाम पर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं। उन्हें यह बताना चहिये कि पासवान जी की मूर्ति किसने तोड़वाई , परिवार के सदस्यों को आवास से भगाया कौन और परिवार में लड़ाई लगवाई कौन? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जिस तरह हमदर्दी का नाटक कर रहे हैं, उनकी एक्टिंग में सफल अभिनेता भी फेल हो जाये। 

वीआईपी के मुकेश सहनी आज गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, हाजीपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे और चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनता लोकतंत्र में मालिक है, लेकिन आज जो केंद्र की सरकार है वह जनता द्वारा चुने विधायकों को खरीद लेती है और चुनी गई सरकार को गिरा देती है। उन्होंने ऐसी सरकार को हटाने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को बाबा अम्बेडकर के संविधान पर विश्वास नहीं है इस कारण वे संविधान को बदलना चाहते हैं और आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं। इसी संविधान के कारण आज हमलोग सिर उठाकर जीते है और आज इसे ही समाप्त करने की साजिश की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि पांच साल में चुनाव इसलिए आता है कि जो नेता अपने वादों को पूरा नहीं किया, उसे जनता बदल सके। जनता ही मालिक होती है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो भी वादे किए थे, वह पूरा नहीं हुए, इस कारण अब इन्हें बदलने की जरूरत है। 

उन्होंने मोदी जी से कहा कि वे 2014 वाला भाषण फिर से बोले तब जनता कहेगी कि उन्हें नौकरी नहीं जुमला मिला है। सन ऑफ मल्लाह श्री सहनी ने कहा कि लालू प्रसाद की विचारधारा वाली सरकार ही गरीबों का कल्याण कर सकती है, इस कारण महागठबंधन के प्रत्याशी को विजई बनाए।