तेजप्रताप ने बीजेपी को कठघरे में कर दिया खड़ा -बोले बीजेपी ध्वस्त की पुल .. क्या है सियासी सरगर्मी ?

तेजप्रताप ने  बीजेपी को कठघरे में कर दिया खड़ा -बोले बीजेपी ध्वस्त की पुल .. क्या है सियासी सरगर्मी ?
तेजप्रताप ने  बीजेपी को कठघरे में कर दिया खड़ा -बोले बीजेपी ध्वस्त की पुल .. क्या है सियासी सरगर्मी ?

NBL PATNA :  गंगा नदी पर बन रहे अगुवानी घाट - सुल्तानगंज पुल गिरने के बाद से आरोप- प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. सत्तापक्ष अपने बचाव में तमाम दलीलें दे रहा है तो विपक्ष उसे लगातार चुनौती देने से नहीं चूक रहा है.https://youtu.be/SWmLdFxvPWs सुल्तानगंज के अगुवानी घाट पुल हादसे को लेकर बिहार में मची सियासी उबाल के बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने नया शिगूफा छोड़ दिया है. तेजप्रताप यादव ने भागलपुर पुल हादसे का जिम्मेदार भाजपा को बता दिया है. उन्होंने कहा है कि ' पुल को भाजपा ने तोड़ा है. हम पुल बना रहे हैं और वे (भाजपा) इसे गिरा रहे हैं .https://youtu.be/SWmLdFxvPWs

सुल्तानगंज को खगड़िया (अगुवानी) से जोड़ने वाले निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज महासेतु का कुछ हिस्सा गंगा नदी में समा गया. रविवार शाम की पुल अचानक गिर गया. लगभग 1710 करोड़ रुपये की लागत से एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी इस पुल को बना रही है. की ओर से पिलर संख्या 12, 11, 10 और 9 का आधा हिस्सा ध्वस्त हो गया. पुल के गिरने की लाइव तस्वीरें लोगों ने अपने मोबाइल में कैद की.https://youtu.be/SWmLdFxvPWs बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मामले की डिटेल जानकारी ली.

इस पर भाजपा ने सत्ताधारी महागठबंधन सरकार को घेरा है. भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया है कि आखिर क्यों नहीं यह माना जाए कि पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. लेकिन इन सबके बीच अब तेज प्रताप यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अपने कथित आरोप में यहां तक कहा कि हम पुल बना रहे हैं और वे (भाजपा) इसे गिरा रहे हैं. ऐसे में भाजपा को ही तेज प्रताप ने कठघरे में खड़ा कर दिया है.