PK ने सिवान में तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले - उनके माता-पिता ने मुख्यमंत्री रहते हुए कितने लोगों को पक्के मकान दिए

उन्हें बताना चाहिए, वे जनता को मूर्ख बना रहे हैं

PK ने सिवान में तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले - उनके माता-पिता ने मुख्यमंत्री रहते हुए कितने लोगों को पक्के मकान दिए

सिवान। प्रशांत किशोर ने सिवान के दरौली प्रखंड में जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव से पूछा कि चुनाव के समय घोषणाएं करने से पहले उन्हें बताना चाहिए कि उनके माता-पिता की 15 साल की सरकार और उनके 3 साल के उप- मुख्यमंत्री रहने के दौरान कितने लोगों को पक्के मकान दिए गए। प्रशांत किशोर ने उदाहरण देते हुए बताया कि तेजस्वी यादव ने बिहार की सभी महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की, जिसकी लागत करीब 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये है। इसका मतलब यह है कि जिस दिन उन्होंने इसकी घोषणा की उसी दिन वे कह रहे हैं कि इसे कभी लागू नहीं करेंगे क्योंकि सरकार के पास इतना बजट नहीं है कि वह सिर्फ एक माई बहन योजना पर 1 लाख 50 हजार करोड़ खर्च कर सके। जेब में 100 रुपये हैं और ये लोग 150 रुपये खर्च करने की बात कर रहे हैं। इसलिए या तो वे खुद मूर्ख हैं या फिर जनता को मूर्ख बना रहे हैं।