नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता हुआ धुंधला -बिहार के विकास पर ध्यान दे नीतीश कुमार ---राहुल कुमार .. क्या है रणनीति ?

नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता हुआ धुंधला -बिहार के विकास पर ध्यान दे नीतीश कुमार ---राहुल कुमार .. क्या है रणनीति ?
नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता हुआ धुंधला -बिहार के विकास पर ध्यान दे नीतीश कुमार ---राहुल कुमार .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA :रालोजद के प्रवक्ता राहुल कुमार  ने सोशल मीडिया के जरिए  विपक्षी एकता पर हमला बोला  है , उन्होंने विपक्षी एकता पर  टिप्पणी देते हुए कहा की पटना क्रांति की धरती रही है ,क्या सिर्फ नेताओ को जुटा लेने से क्रांति हो जाती है क्या ?,क्रांति नेता नहीं जनता करती है ,और नेता नेतृत्व भर देते है । पर अफसोस 15 दलों के प्रमुख पटना में एकजुट होके नहीं समझ सके ।

लालू प्रसाद यादव विपक्षी एकता पर कम राहुल गांधी के शादी करने में ज्यादा रुचि लेते दिखाई दिए ,विपक्षी एकता के नाम पर एकजुट हुए सभी दल के प्रमुख रस्मी एकता ज्यादा करते दिखाई दिए ,विपक्षी एकता के सभी नेता महत्वपूर्ण एजेंडों के संदेश देने तक धैर्य नहीं रख सके । 

राहुल गांधी तो आप और तृणमूल काँग्रेस को इक्स्पोज़ करने में लगे थे ,इस तरीके से विपक्षी एकता कैसे सफल होगी , इसके क्या परिणाम आएंगे सब जानता है ।

 

नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनाने का रास्ता तो और धुंधला हो गया ,नीतीश कुमार बच्ची जिंदगी को अच्छे से बिहार के विकास में लगाए ,बिहार भ्रष्टाचार ,और अपराध मुक्त होगा ,जनता सब देख रही है । 

आपको बता दे की कल विपक्षी एकता की मीटिंग हुई है जिसमे सभी विपक्षी दल शामिल हुए थे ,15 दलों के नेता  पटना बैठक में शामिल होने आए थे .