मोदी सरकार गरीबों की नहीं बड़े अमीर उद्योगपतियों की : मुकेश सहनी

मोदी सरकार गरीबों की नहीं बड़े अमीर उद्योगपतियों की : मुकेश सहनी

पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार का पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज जमुई और मुंगेर में चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लोगों से मोदी सरकार को इस चुनाव में उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि मोदी सरकार गरीबों, पिछड़ों की नहीं अमीर उद्योगपतियों की सरकार है। 

सहनी ने लोगों से राजद का प्रत्याशी को जीताकर दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा कि आज बिहार और देश संकट का दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि आज सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है और कहा जा रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है। 

उन्होंने कहा कि 2014 में लोगों को गुमराह कर मोदी जी सत्ता में आ गए लेकिन अब बिहार का लोग झांसे में नहीं आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि देश में विकास हो रहा है, अगर पंचायत और प्रखंड में ही विकास नहीं हुआ तो फिर कैसा विकास। उन्होंने सभा में आए लोगों से पूछा कि क्या किसी को नौकरी मिली, कोई फैक्ट्री लगी। 

सहनी ने कहा कि आज देश गरीब होता जा रहा है। मोदी जो को सत्ता से हटाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज लोग चांद पर घर बनाने की सोच रहे और आज हमारे समाज के लोगों को धरती पर घर नहीं है। 

उन्होंने लोगों को बताया कि पिछले चुनाव में आपकी ताकत से मेरे चार विधायक जीते और मेरे सहयोग से सरकार बनी। मैं आपकी ताकत से मंत्री बना, लेकिन जब मैं आपके अधिकार की बात करने लगा तो भाजपा ने मेरे विधायक खरीद लिए हमे भी सरकार से बाहर कर दिया। 

उन्होंने साफ लहजे में कहा कि आपकी ताकत से मैं मंत्री बना था और आपके अधिकार की लड़ाई लड़ना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि निषाद के आरक्षण की लड़ाई लड़ता रहूंगा। 

उन्होंने मंच पर उपस्थित राजद नेता तेजस्वी यादव को अपना भाई बताते हुए कहा कि तेजस्वी जी को जब सरकार में आने का मौका मिला तो लाखों लोगो को नौकरी मिली, जातीय गणना कराई गई और आरक्षण बढ़ाया गया। उन्होंने लोगों से राजद का प्रत्याशी को जीताने की अपील की।