राजद की स्थापना दिवस पर तेजस्वी ने बीजेपी को ललकारा ,बोले 24 में केंद्र की सत्ता से बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA: राजद के स्थापना दिवस पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का आह्वान किया है. तेजस्वी ने इसी बहाने भाजपा और मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए देशहित में बीजेपी को हराने की अपील की. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, आप सभी प्रिय साथियों को राष्ट्रीय जनता दल के 27वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
तेजस्वी ने आगे लिखा, निरंतर 26 वर्षों से मिल रहे आपके अपार सहयोग, अखंड विश्वास और अटूट प्रेम के हम सभी आभारी है। अंबेडकर, गाँधी, लोहिया, कर्पूरी और लालू जी के समाजवादी विचारों पर चलते हुए कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास ने राजद को प्रदेश में लगातार नंबर वन पार्टी बनाया है। आइए, इस स्थापना दिवस पर हम संकल्प लें कि देश की वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए एकजुट होकर 9 वर्षों से केंद्र में बैठी किसान, युवा, छात्र, महिला, कर्मचारी, व्यापारी और संविधान विरोधी तानाशाही बीजेपी सरकार को बदलेंगे।
इस दौरान तेजस्वी ने अपने पिता की तारीफ करते हुए लिखा, आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी की रहनुमाई में हम वंचितों, उपेक्षितों, गरीबों, किसानों, कर्मचारियों और युवाओं के हितों के लिए निरंतर संघर्ष कर एक विकसित, खुशहाल एवं शांतिप्रिय समाज का निर्माण करेंगे।
पांच जुलाई, 1997 को देश की सियासत में एक नई राजनीतिक पार्टी का उदय हुआ. इस पार्टी के संस्थापक थे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और पार्टी का नाम था ' राष्ट्रीय जनता दल ' यानी राजद. मुस्लिम-यादव समीकरण के सहारे राजद ने करीब एक दशक तक बिहार में एकछत्र राज किया और आज भी वह बिहार के सबसे मजबूत दल के रूप में मौजूद है. राजद आज अपना 27वां स्थापना दिवस मना रही है. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह है.