बालू माफियाओं के बीच सैकड़ों राउंड फायरिंग के बाद पटना, भोजपुर, छपरा में DIG की छापेमारी...
पटना : बिहटा के अमनाबाद पथलौटिया बालू घाट पर खूनी संघर्ष थमने का नाम नही ले रहा है। सोमवार की रात साढ़े दस बजे से मंगलवार तड़के तीन बजे तक अमनाबाद पथलौटिया में बालू को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इससे इलाके में दहशत फैल गई। गोलीबारी के बाद बालू माफियाओं ने अवैध खनन कर रही चार पोकलेन मशीनें फूंक डाली।
सूत्रों की मानें तो सुवरमरवा के रहने वाले सिपाही राय गुट और रामपुर बिनगवा निवासी अमीरी राय, डोरीगंज निवासी नीतीश राय, राहुल राय, बिहिया भोजपुर निवासी राजेश राय के बीच गोलीबारी हुई है। इधर, गोलीबारी की सूचना के काफी देर बाद भोजपुर व पटना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक सभी आरोपित फरार हो चुके थे। माफियाओं की तलाश में पटना से भोजपुर और सारण तक छापेमारी की जा रही है।
शाहाबाद डीआइजी नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में पटना सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव, भोजपुर, मनेर, बिहटा, एसटीएफ समेत कई थानों की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की जा रही है। पुलिस पटना से भोजपुर होते हुए सारण तक सोन तटीय इलाकों में छानबीन करती रही। हालांकि, कोई कामयाबी पुलिस के हाथ नहीं लग सकी।
बता दे की बिहटा के पथलौटिया स्थित सोन नदी में अवैध बालू खनन और बालू के वर्चस्व को लेकर बालू माफियाओं द्वारा लगातार गोलीबारी की घटना आम बात हो गयी है। गोलीबारी की घटना में अब तक बालू माफिया व आम लोगों समेत सैकड़ों लोगों की जान भी जा चुकी है।
शाहाबाद रेंज डीआइजी नवीन चंद्र झा ने कहा कि बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर बालू माफियाओं के बीच में गोलीबारी हुई है। साथ ही चार पोकलेन मशीनों को जलाया गया है। अवैध खनन पर अंकुश लगाने को लेकर भोजपुर, पटना और सारण जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मास्टर प्लान तैयार किया गया जबकि घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती को लेकर बैठक में कई दिशा निर्देश और रणनीति तैयार की गयी है। जल्द ही बालू माफिया की कमर तोड़ दी जायेगी।
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया क्षेत्र में अवैध बालू खनन और आपसी वर्चस्व में दो गुटों के बीच हुई विवाद एवं फायरिंग हुई थी। कुछ पोकलेन भी जलायी गयी थीं। घटना के बाद शाहाबाद डीआइजी के नेतृत्व में पटना, भोजपुर और सारण जिलों की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में छापेमारी व निरीक्षण का अभियान चलाया गया। भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी। इन क्षेत्रों में अतिरिक्त बल और अफसरों के माध्यम से इस तरह गुटों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध खनन को रोकने के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी। भविष्य में इस संबंध में कार्रवाई के लिए योजना बनाई गयी. क्षेत्र में पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी।