आरा : नशा खुरानी को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान...

आरा : नशा खुरानी को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान...

आरा : छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह ट्रेनों में भीड़ का जमकर फायदा उठाते हैं, जिसके कारण बाहर से कमाकर आने वाले यात्रियों की एक साल की कमाई पल भर में लुट जाती है। ट्रेनों के सामान्य डिब्बे एवं स्लीपर क्लास के यात्री नशाखुरानी गिरोह के शिकार होते हैं।

त्योहारों के मौके पर ऐसे गिरोह और भी सक्रिय हो जाते हैं। इसे लेकर आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। आरा जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। यात्रियों को लगातार आगाह किया जा रहा है।

आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा माइक से व पर्चा बाटकर बताया जा रहा है कि सफर के दौरान ट्रेन या स्टेशन पर किसी भी अनजान व्यक्ति के संपर्क से दूर रहें। उनसे खाने पीने की सामग्री न लें।

आरपीएफ इस्पेक्टर सुमन कुमारी ने कहा कि यात्रा के दौरान किसी अंजान चेहरे व सदिग्ध व्यक्ति को देखने पर तुरंत जीआरपी व आरपीएफ के जवानों को सूचना दें। प्रसाद के नाम पर किसी भी खाद्य सामग्री को न लें। अंजान व्यक्तियों द्वारा प्लेटफार्मों से खाद्य सामग्री न मंगवाएं। अधिकृत रेलवे वेंडरों से ही खाने-पीने की चीजे खरीदें।