आरा : ट्रेन से गिरने से महिला इंजीनियर की गई जान...

आरा : ट्रेन से गिरने से महिला इंजीनियर की गई जान...

आरा : दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन स्थित आरपीएफ पोस्ट के समीप शुक्रवार को ट्रेन से गिरकर एक प्राइवेट महिला इंजीनियर की मौत हो गई। मृतका रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मतुली गांव निवासी देवेंद्र सिंह की 28 वर्षीया पुत्री अभिलाषा थी। वह वर्तमान में पटना में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थी और मार्केटिंग की काम करती थी।

मृतका के जीजा शिबू ने बताया कि वह दो दिन पूर्व पटना से छुट्टी लेकर अपने गांव आई थी। शुक्रवार को वह अपने बड़ी बहन की बेटी के साथ वापस ट्रेन से पटना लौट रही थी। पटना लौटने क्रम में जब ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर रुकी। उसी बीच वह पानी लेने के लिए प्लेटफॉर्म उतर गई। तभी ट्रेन खुल गई। जब दौड़कर वह ट्रेन पर चढ़ रही थी। उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके साथ रही उनकी बेटी द्वारा फोन कर इसकी सूचना परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

करंट की चपेट में आने से हवलदार की मौत...

वहीं दूसरी तरफ भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में करंट की चपेट में आने से झारखंड के हवलदार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक हवलदार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी 54 वर्षीय तारकेश्वर सिंह थे। वह झारखंड पुलिस में हवलदार थे एवं वह वर्तमान में गिरिडीह स्थित पुलिस लाइन में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। मृतक के छोटे भाई चुन्नू सिंह ने बताया कि वह 18 तारीख को छुट्टी लेकर वापस घर आये थे। फिर वह गांव के ही बधार में टहलने के लिए निकले थे। जहां बधार में बिजली का तार टूट कर पहले से गिरा पड़ा था।

टहलने के दौरान ही वह करंट की चपेट में आकर वह वहीं पर गिर पड़े। इसके बाद जब गांव के कुछ लोग बधार की तरफ गए थे। तभी उन्होंने वहां उन्हें बधार में पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद वह उन्हें इलाज के लिए पहले निजी अस्पताल ले गए। इसके बाद परिजन उन्हें आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक देख उन्हें मृत घोषित कर दिया।