आरा में श्रमजीवी एक्सप्रेस में STF की छापेमारी; 200 बुलेट्स, 2 रिवाल्वर,1 पिस्टल बरामद...
आरा : आरा में बिहार STF ने दिल्ली से राजगीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में छापेमारी की। रविवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस जैसे ही आरा स्टेशन पहुंची, वैसे ही STF टीम ट्रेन के AC बोगी में पहुंची। दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया।
तस्करों के पास से 200 बुलेट्स, दो रेगुलर रिवल्वर (बेबली स्कॉट), एक पिस्टल और दो मोबाइल बरामद किया गया है। STF ने बताया कि तस्कर दिल्ली से हथियार लेकर आरा पहुंचा था। जिले के बिहिया में सप्लाई करना था। इसकी सूचना मिली और तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के मइल थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी मोतीचंद के पुत्र हरेराम और रायबरेली जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी बलराम सिंह के पुत्र सुमित सिंह शामिल है।
बताया जाता है कि दोनों हथियार तस्करों को दिल्ली स्टेशन के आसपास कुछ लोगों ने हथियार डिलीवरी करने के लिए दिए थे। इनकी डिलीवरी भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के एक गांव में करने वाले थे। इस बात की भनक बिहार एसटीएफ टीम को लग गई। इसके बाद एसटीएफ टीम ने रविवार को डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की टीम ने दोनों हथियार तस्करों से पूछताछ करने के बाद हथियार देने वाले और लेने वाले की तलाश में जुट गई है।