पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6, एकतरफा मुकाबले में बिहार पुलिस ने स्कूल निदेशक इलेवन को 9 विकेट से हराया...

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6, एकतरफा मुकाबले में बिहार पुलिस ने स्कूल निदेशक इलेवन को 9 विकेट से हराया...

पूर्णिया : पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 की अंतिम प्रतियोगिता जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में चलता हुआ। आज का मुकाबला बिहार पुलिस बनाम स्कूल निदेशक इलेवन के बीच प्रथम मुकाबला खेला गया। स्कूल निदेशक इलेवन के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आल आउट 62 रन ही बना पाई। जिसमें सुमित 14 गेंदों में 11 रन एवं जोविश जोय 24 गेंदों में 22 रन बनाए।

     गेंदबाजी करते हुए बिहार पुलिस की ओर से हरि शंकर झा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया।

      बिहार पुलिस 63 रनों का पीछा करते हुए 7 ओवर 3 गेंदों में 1 विकेट खोकर बना लिया। बिहार पुलिस ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। जिसमें हरि शंकर झा ने 25 गेंदों में बेहतरीन 27 रन की बेहतरीन पारी खेली। चन्दन ने 15 गेंदों में 25 रन बनाए।

      स्कूल निदेशक इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए बाबुल ने 2 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।

पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा "सर " ने कहा कि आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पूणिया सहित कोशी - सीमांचल एवं मिथिलांचल में खेलों का बेहतरीन माहौल हो। और खिलाड़ी विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय पलक पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके।

      द्वितीय मैच:-

    =========

फार्मा इलेवन बनाम अकाउंटेंट इलेवन के बीच मुकाबला खेला गया। फरमा इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रन बनाए। जिसमें मोनू ने 28 गेंदों में 57 रन एवं अंकित सिंह 33 गेंदों में 32 रन एवं जाहीद आलम ने 21 गेंदों में 24 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

        अकाउंटेंट इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए बिट्टू ने 4 ओवर में 20 देकर 3 विकेट प्राप्त किया।

         अकाउंटेंट इलेवन ने 146 रनों का पीछा करते हुए 17 ओवर 2 गेंदों में 4 विकेट खोकर 147 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत में महेश ने नाबाद 44 गेंदों में 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। सत्यम ने 29 गेंदों में नाबाद 36 रन की पारी खेली।

       फार्मा इलेवन की ओर गेंदबाजी करते हुए पंकज ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट प्राप्त।

        मैच का अंपायर सैयद जब्बार हुसैन, बिमल मुकेश स्कोरर कुणाल गोस्वामी एवं उद्घोषक मो जाहीद आलम थे।

=================

        दिनांक 17/11/2023 को प्रथम मुकाबला सुबह 9:00 बजे से ग्रीन पूर्णिया बनाम रजिस्ट्री कार्यालय पूणिया।

द्वितीय मैच अपराह्न 12:00 बजे से समाजिक कार्यकर्ता बनाम प्रेस क्लब पूणिया (मिडिया इलेवन) के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

=================

       इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा, मो मंजर मोहशिम, एस एस प्रसाद पिंटू, सैयद जब्बार हुसैन, मनीष कुमार झा, आशुतोष कुमार, वेदांत, रितेश कुमार झा, चन्दन के साथ - साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।