आरा : सेना के फर्जी पहचान पत्र के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार...

आरा : सेना के फर्जी पहचान पत्र के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार...

आरा : भोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार एसटीएफ की मदद से अंतरराजिय गिरोह से जुड़े एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसे आरा के नवादा थाने के अनाइठ मोहल्ले से सोमवार रात पकड़ा गया।

गिरफ्तार तस्कर विक्की भोजपुर के ही शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव निवासी नारद मुनि तिवारी का पुत्र है। फिलहाल वह आरा के जगदेव नगर मोहल्ले में रहता था। गिरफ्तार तस्कर का संबंध हरियाणा और पंजाब के तस्करों से रहा है। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। विक्की तिवारी पहले से भी आर्म्स तस्करी को लेकर पुलिस फाइलों में कुख्यात रहा है।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की जिला पुलिस एवं बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि अंतरराज्जीय हथियार तस्कर गिरोह से जुड़ा विक्की तिवारी हथियार और गोलियों की डिलीवरी करने वाला है । इसके बाद एसटीएफ की टीम आरा पहुंची। इस दौरान नवादा थाना के सहयोग से टीम ने अनाईठ क्षेत्र में छापेमारी कर हथियार तस्कर को धर दबोचा । तलाशी के दौरान तस्कर के पास से एक रेगुलर. 45 का पिस्टल,.45 का 48 जिंदा कारतूस और . 30 का 50 राउंड गोली बरामद हुई है। इसके अलावा बीएसएफ जवान का फर्जी पहचान पत्र भी जब्त किया गया है। 

विक्की तिवारी पूर्व में भी हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। उसे पिछले साल अप्रैल माह में आरा रेलवे स्टेशन से हथियार और गोलियों की बड़ी खेप के साथ पकड़ा गया था। उस समय वह बीएसएफ की वर्दी में था। उसके पास से बीएसएफ का फर्जी परिचय पत्र भी मिला था। तब उसका एक अन्य साथी भी पकड़ा गया था। उस समय भी एसटीएफ की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया था। उस पर बीएसएफ की वर्दी की आड़ में हथियार तस्करी करने का आरोप लगा था।

वह अपने साथी के साथ नगालैंड और जम्मू-कश्मीर से फर्जी लाइसेंस बनवाने के बाद हथियार व गोलियों की खरीद करता था। एसटीएफ की जांच में यह बात आयी थी। वह पंजाब और हरियाणा से हथियार और गोली खरीदने के बाद बिहार के अपराधियों को सप्लाई करता था।

बताया जा रहा है कि तस्कर विक्की तिवारी सोमवार की शाम किसी को हथियार और गोलियों की डिलेवरी करने वाला था। तभी भोजपुर पुलिस और एसटीएफ को इसकी भनक लग गई। तब भोजपुर पुलिस की मदद से एसटीएफ ने तत्काल छापेमारी कर उसे धर दबोचा।