बीजेपी ने बुलाई बिहार कोर कमिटी की बैठक --दिल्ली में तय होगा रणनीति ---पूरी जानकारी ?

बीजेपी ने बुलाई बिहार कोर कमिटी की बैठक --दिल्ली में तय होगा रणनीति ---पूरी जानकारी ?
बीजेपी ने बुलाई बिहार कोर कमिटी की बैठक --दिल्ली में तय होगा रणनीति ---पूरी जानकारी ?

 एक तरफ बिहार में राज्य सरकार विपक्षी एकता की बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप देने की तैयारी में हैं. वहीं दूसरी इस तरफ इस बैठक से पहले बीजेपी ने भी अपनी चाल चलनी शुरू कर दी है। जिसकी रूपरेखा नई दिल्ली में तैयार की जा रही है। 

बताया जा रहा है कि बुधवार को जेपी नड्डा ने बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है, जिसमें बिहार बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, मंगल पांडे समेत कोर ग्रुप के सभी सदस्य बैठक में हिस्सा लेंगे। वहीं इसके अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल होंगे

माना जा रहा है कि बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में आगामी 23 जून को होनेवाली बैठक को लेकर चर्चा हो सकती है। जिस तरह से विपक्षी एकता की बैठक में 17 पार्टियों ने शामिल होने का भरोसा दिया है, उसके बाद अब बीजेपी इस बैठक का जवाब किस तरह से दिया जाए, इसको लेकर रणनीति बना सकती है। वहीं संभव है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सकता है।