राहुल गांधी को कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर ललन सिंह भड़के ,बोले बीजेपी तानाशाह की सरकार है .. क्या है रणनीति ?

राहुल गांधी को कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर ललन सिंह भड़के ,बोले बीजेपी तानाशाह की सरकार है .. क्या है रणनीति ?
राहुल गांधी को कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर ललन सिंह भड़के ,बोले बीजेपी तानाशाह की सरकार है .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और भाजपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आशंका जताई कि अगर भाजपा कुछ दिन और रह गई तो देश में तानाशाही लागू कर देगी. इतना ही नहीं भाजपा देश से लोकतंत्र को खत्म करने का दम कर रही है. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में गुजरात हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने के मामले को लेकर ललन सिंह से सवाल किया गया था. इसी पर ललन ने कहा कि राहुल गांधी अब आगे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. लेकिन भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र खत्म कर रही है. बीजेपी अगर कुछ दिन रहेगी तो इस देश में तानाशाही लागू हो जाएगी.

राहुल गांधी ने वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए देश से हजारों करोड़ का चपत लगाकर फरार हुए नीरव मोदी, ललित मोदी जैसों के नाम से जोड़ते हुए कहा था कि मोदी उपनाम वाले चोर होते हैं. भाजपा का कहना है कि उन्होंने यह कटाक्ष पीएम मोदी पर किया था. साथ ही इससे मोदी उपनाम वाले सभी लोगों को राहुल ने चोर बता दिया. राहुल के इसी बयान को केंद्र में रखकर उनके खिलाफ गुजरात में मामला दर्ज हुआ. मानहानि के इसी मामले में सूरत की अदालत को राहुल गांधी को 2 वर्ष की सजा सुनाई. इससे राहुल की संसद सदस्यता समाप्त हो गई. अब इसी मामले में आज राहुल को गुजरात हाईकोर्ट से झटका लगा है. 

ललन सिंह ने इसी मामले में भाजपा की नियत पर सवाल किया. उन्होंने पूरे प्रकरण पर भाजपा को निशाने पर लिया और कहा कि देश के लोकतंत्र को समाप्त करने की दिशा में भाजपा काम कर रही है. अगले लोकसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए ललन ने कहा कि अगर भाजपा कुछ दिन और रह गई तो देश में तानाशाही लागू कर देगी. राहुल गांधी के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट के आए फैसले के बाद ललन सिंह के इस बयान को उनका कांग्रेस को समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है जो राहुल के मसले पर केंद्र की मोदी सरकार को घेर रही है.