युवाओं को नशा और अपराध के दलदल से बचाएगी पुलिस, बच्चों पर नजर रखे अभिभावक, जरूरत पड़े तो ले पुलिस की मदद...

युवाओं को नशा और अपराध के दलदल से बचाएगी पुलिस, बच्चों पर नजर रखे अभिभावक, जरूरत पड़े तो ले पुलिस की मदद...

आरा : अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने में जुटी भोजपुर पुलिस सामाजिक पुलिसिंग की ओर बढ़ रही है। इसके तहत पुलिस किशोरों को अपराध और नशे के दल-दल में फंसने से बचाने का प्रयास शुरू कर रही है।

इसके लिए स्कूलों और कॉलेजों सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें बच्चों को हथियार और मादक पदार्थों के कुप्रभाव से अवगत कराया जायेगा। अपराध और मादक पदार्थ के चक्कर में पड़कर जिंदगी बर्बाद करने वालों की कहानी दिखा उससे दूर रहने को प्रेरित किया जायेगा।

एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि हर्ष फायरिंग की घटनाओं से समाज में गलत संदेश फैल रहा है। वहीं हथियार कल्चर को बढ़ावा मिल रहा है। इससे नये लड़के दिग्भ्रमित हो रहे हैं। बच्चों में हथियार के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। इससे बच्चे अपराध के दलदल में फंस जा रहे हैं।

आये दिन आपराधिक वारदात में नये लड़कों की संलिप्तता चिंतनीय है। इसे देखते हुए नये लड़कों को हथियार और नशे से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इससे पहले पुलिस दिवस पर भी गांव-गांव तक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया था।

एसपी ने अभिभावकों से भी बच्चों पर नजर रखने और अपराध रोकने में मदद करने की अपील की। कहा कि बच्चे अपराध करेंगे तो अभिभावक भी परेशान होंगे। किसी आपराधिक घटना में नाम आने और गिरफ्तारी नहीं होने पर मेहनत से बनायी गयी संपत्ति जब्त हो जायेगी। ऐसे में बच्चों को हर हाल में अपराध से दूर रखें। बच्चे आपकी बात नहीं मान रहे हैं और जरूरत पड़े तो पुलिस की भी मदद लें। पुलिस बच्चों को अपने स्तर से सुधारने का प्रयास करेगी।