आरा : एक लाख का इनामी कुख्यात तेजू गिरफ्तार, पटना समेत अन्य जिलों में 14 आपराधिक मामले हैं दर्ज...
आरा : भोजपुर पुलिस ने छापेमारी कर एक कुख्यात एक लाख के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। वांछित की गिरफ्तारी सहार थाना के नवादा गांव से हुई। गिरफ्तार विश्वजीत उर्फ तेजू सहार थाना के नवादा गांव का निवासी है। उसके पास से एक देसी पिस्टल और 25 कारतूस बरामद किया गया है।
जानकारी शुक्रवार को भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध भोजपुर, अरवल और पटना समेत अलग-अलग जिलों में करीब 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
लूटपाट और धोखाधड़ी समेत अन्य कांडों में फरार था। इस दौरान अरवल, जहानाबाद और औरंगाबाद पुलिस ने भी पूछताछ की। अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर सहार थाना में अलग से प्राथमिकी की गई है। आपराधिक इतिहास को देखते हुए उस पर करीब एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पूछताछ कर अन्य जिलों में भी आपराधिक केस की खोज की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सुबह गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी विश्वजीत यादव भूमि विवाद संबंधित मामले को लेकर अपने गांव नवादा आया हुआ है। जो किसी घटना को अंजाम देने के प्रयास में है।
सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर नवादा गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर वांछित हिस्ट्रीशीटर विश्वजीत उर्फ तेजू को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान एक देसी पिस्टल और 25 कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार तेजू पर अभी तक भोजपुर, उदवंतनगर में दो, नारायणपुर में एक, सिकरहटा थाना में एक, चरपोखरी थाना में एक, सहार थाना में दो, पटना के दुल्हिन बाजार थाना में एक, अरवल में दो, रामपुर चौरम थाना में दो आपराधिक केस मिले हैं। जो लूटपाट, डकैती और हत्या समेत अन्य गंभीर कांड से जुड़े हैं। साल 2011 में पहला केस चोरी अधिनियम का हुआ था। इसके अलावा औरंगाबाद और जहानाबाद में भी आपराधिक कांड की खोज की जा रही है।