आरा : गोवर्धन पूजा के गाय डाढ़ उत्सव में फायरिंग, तीन बच्चों को लगी गोली...

आरा : गोवर्धन पूजा के गाय डाढ़ उत्सव में फायरिंग, तीन बच्चों को लगी गोली...

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के रस्सी बागान मोहल्ला में गोवर्धन पूजा के गाय डाढ़ देखने के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की। इस फायरिंग में तीन बच्चों को गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है।

ज़ख्मियों में नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मोहल्ला निवासी सुनील पासवान का 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, राजन साव का 8 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार एवं धीरज कुमार का 12 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि गायडाढ़ पूजा के दौरान नवादा थाना क्षेत्र में कर्मटोला के रस्सी बगान में हवाई फायरिंग और हर्ष फायरिंग के कारण तीनों बच्चों को गोली का छर्रा लगा है। तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वे सभी खतरे से बाहर हैं। पुलिस फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी आरंभ कर दी है। जल्द अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

जख्मी अंकित कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम तीनों रस्सी बागान मोहल्ले में गायडाढ़ देख रहे थे। उसी दौरान किसी ने अंधाधुन फायरिंग कर दी। जिसमें फायरिंग के दौरान तीनों को गोली लग गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।