आरा में सुबह-सुबह पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने अपराधियों को घेरा, मुठभेड़ जारी...
आरा : भोजपुर में 2 कट्ठा जमीन के लिए पिता-पुत्र की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पिता को 4 गोलियां लगीं, जबकि बेटे के पेट में बुलेट लगने से उसकी मौत हो गई। इस जमीन के टुकड़े के लिए गांव के दो परिवारों में विवाद चल रहा है। 15 साल में अब तक 8 लोगों का खून बह चुका है। 2009 में दोनों पक्षों में 3-3 लोगों की हत्याएं हुई थीं, जिसमें एक महिला भी शामिल है। अब पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है।
वारदात उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव में मंगलवार सुबह हुई। मृतकों में रघुनीपुर गांव निवासी स्वर्गीय बली सिंह के बेटे रामाधार सिंह (65) और उनका बेटा मुकेश यादव (35) शामिल है। घटना को सूचना मिलने के बाद उदवंत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
इस घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। अपराधियों को पिछा करने लगी। पुलिस जैसे ही बेलाउर गांव के पास पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की है। इस दौरान दो अपराधी को गोली लगी है। दोनों को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वारदात के बाद परिजनों से जानकारी लेते एएसपी परिचय कुमार...
मृतक के बेटे जगेश ने बताया कि दो कट्ठे जमीन को लेकर 2009 से गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। मंगलवार की सुबह जब पूरा परिवार खेत में गेहूं काट रहा था, तभी हथियार लेकर विनोद यादव और उसके बेटे अमन यादव, चमन यादव आ धमके।
ताबड़तोड़ फायरिंग कर मेरे पिता के सिर में गोली और भाई के पेट में गोली मार दी। जगेश ने कहा इस दौरान उन लोगों ने मुझ पर भी फायरिंग की, लेकिन मैं वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकला।
इधर, एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि पूर्व के भूमि विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। सदर एसडीपीओ परिचय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। लगातार निगरानी रखी जा रही है।
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी परिचय कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि काफी सालों से इन लोगों का विवाद चल रहा था, जब यह लोग खेत में काम कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुछ लोगों का नाम सामने आया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्दी सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
बताया जाता है कि मुकेश यादव अपने तीन भाई जगेश, भजेंद्र, फागुन और तीन बहन धनवती देवी, मानव देवी, शिकांति देवी में चौथे स्थान पर था। घर पर उसकी पत्नी देवी, दो बेटी प्रति और कृति और एक बेटा शिवम है।
2009 में जमीन को लेकर रामाधार सिंह के भाई राम सेवक सिंह, संतोष कुमार (भतीजा) और बहू की अपहरण कर गोली मारकर हत्या हुई थी। जिसके बाद दूसरे पक्ष के शिव मंगल, काशीनाथ, ललन सिंह की गोली मार कर हत्या हुई थी। इस मामले में 2009 से रामाधार सिंह जेल में थे। 13 साल बाद दो महीने पहले वो जेल से छूट कर आए थे।