आरा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई गोलीबारी...
आरा : भोजपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है वहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई है। जिसमें भागने के क्रम में एक अपराधी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। वही एक पुलिसकर्मी को भी चोट लगी है। घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के सीआडीह और कथराई बधार की है। बताया जाता हे कि जब बदमाशों की गोलियां खत्म हो गईं तो पुलिस ने उन्हें ईंट से मारकर घायल कर दिया और फिर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 45 मिनट तक फायरिंग हुई। पुलिस लूट की एक घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ने गई थी। पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी कर ली। तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
दरअसल गुरुवार शाम फाइनेंस कर्मी से तीन अपराधियों ने कलेक्शन के 1,83,900 रुपए लूटे थे। पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया था। पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी वारदात स्थल से करीब 20 किमी दूर हैं। पुलिस ने वहां जाकर घेराबंदी की तो बदमाश ने फायरिंग कर दी। अन्य अपराधियों की तलाश जारी है। घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह टोला के पास की है।
जगदीशपुर थाना के स्टेट हाईवे पर तेंदूनी मोड़ के पास फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से लूटपाट हुई थी, मोबाइल भी छीन लिया गया था। पीड़ित पप्पू कुमार जहानाबाद के पारस बीघा क्षेत्र के मुंशीचक गांव निवासी सुरेंद्र यादव के बेटे हैं। जो जगदीशपुर नगर स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड में ऋण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
पीड़ित कर्मी ने आवेदन में लिखा कि ऋण का पैसा वसूल कर जगदीशपुर लौट रहे थे। तभी तेंदूनी गांव के पास बदमाशों ने ओवरटेक कर धक्का देकर गिरा दिया और बाइक की चाबी छीनकर डिक्की में रखे नगद ले गए। पीड़ित ने बदमाशों के गड़हनी की तरफ भागने की बात बताई। पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियारबंद लुटेरे चरपोखरी के सियाडीह गांव के समीप दिखे हैं।
पीरो डीएसपी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि कल जगदीशपुर में लूट की घटना हुई थी। अपराधी सियाडीह गांव के अंडरपास की ओर देखे गए। इसके बाद भोजपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने अपराधी की गिरफ्तारी के लिए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। जिसके बाद अपराधी वहां से भाग गया और सियाडीह टोला के पोखरा के समीप पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी। इधर से पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की।
एक पुलिसकर्मी ने अपराधी को ईंट से मारकर जख्मी कर दिया। फिर उसकी गिरफ्तारी हुई। इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी में भर्ती कराया गया। अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।