बिहार में कोई तस्कर के खिलाफ उठाता है तो जाती है जान --संजय जयसवाल .. क्या है रणनीति ?

बिहार में कोई तस्कर के खिलाफ उठाता है तो जाती है जान --संजय जयसवाल .. क्या है रणनीति ?
बिहार में कोई तस्कर के खिलाफ उठाता है तो जाती है जान --संजय जयसवाल .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA : समस्तीपुर में एसएचओ नंदकिशोर यादव की हत्या मामले को लेकर बीजेपी, महागठबंधन सरकार पर हमलावर है. बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने बिहार के लॉ एंड आर्डर पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में गौ तस्कर जारी है और अगर तस्करों के खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो उसकी लाश ही दिखेगी फिर चाहे वो पुलिस अफसर हो या कोई भी हो. बिहार में पाकिस्तान से भी बुरे हालात बने हुए हैं.

संजय जायसवाल ने इस दौरान बेतिया का मामला भी उठाया और कहा कि मेरे बेतिया में 15 अगस्त को पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए झंडा फहराया गया. छात्रों ने उसका विरोध किया कि आप झंडा क्यों लहरा रहे हैं? अब उन सभी छात्रों को जेल भेजने की तैयारी हो रही है.

संजय जायसवाल ने कहा कि नाग पंचमी के दिन पश्चिम चंपारण में सभी घरों में लोग अपना झंडा बदलते हैं. लाल सरैया से अगर कोई आदमी महावीरी झंडा खरीदकर अपने घर जाता है तो उसकी अरेस्टिंग हो जा रही है. उसको जेल में बंद किया जा रहा है.

संजय जायसवाल ने कहा कि पूरे बिहार में ऐसे हालात बनते जा रहे हैं और नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी जब इसको लेकर कोई बात उठाती है तो भाजपा को लेकर तरह-तरह की बातें महागठबंधन के नेता कहते हैं, लेकिन जो सच्चाई है वह सामने आ रहा है. किस तरह से बिहार के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं, किस तरह से गौ तस्कर सीधा सीधी पुलिस वाले पर हमला कर देते हैं और खुलेआम गाय की तस्करी करते हैं, सीमांचल के क्षेत्र में ऐसी स्थिति बनी हुई है, जिसके बारे में कई बार हम लोग चर्चा कर चुके हैं.