पूरा भारत मणिपुर के लोगों के साथ है , मां बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ हुआ --नरेंद्र मोदी .. क्या है रणनीति ?

पूरा भारत मणिपुर के लोगों के साथ है , मां बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ हुआ --नरेंद्र मोदी .. क्या है रणनीति ?
पूरा भारत मणिपुर के लोगों के साथ है , मां बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ हुआ --नरेंद्र मोदी .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से सम्बोधन में मंगलवार को सबसे पहले  मणिपुर हिंसा पर सबसे पहले चर्चा की। उन्होंने कहा कि मणिपुर में बीते दिनों हिंसा का दौर चला, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। पूरा भारत मणिपुर के लोगों के साथ है। मां बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ हुआ। उन्होंने अपील की कि मणिपुर के लोग शांति के पर्व को आगे बढ़ाए। शांति से ही हर हल निकलता है। केंद्र और राज्य सरकार शांति बनाए रखने के लिए भरपूर प्रयास कर रही और करती रहेगी।

इससे पहले उन्होंने लाल किले पर पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। लाल किले पर पहुंचने और तिरंगा फहराने से पहले प्रधानमंत्री राजघाट पहुंचे थे और उन्होंने यहां बापू महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।