आरा : सख्तियों के बावजूद चरम पर बालू का अवैध खनन, नौ पोकलेन जब्त, 6.30 करोड़ जुर्माना...

आरा : सख्तियों के बावजूद चरम पर बालू का अवैध खनन, नौ पोकलेन जब्त, 6.30 करोड़ जुर्माना...

आरा : स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रतिबंध के बाद भी बड़े स्तर पर बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू खनन की प्लानिंग को भोजपुर प्रशासन ने समय रहते ध्वस्त कर दिया। बड़ी कार्रवाई करते हुए कोईलवर थाना क्षेत्र में नौ बड़ी-बड़ी पोकलेन मशीन जब्त की गई है। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6.30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें नौ गाड़ी मालिक व नौ चालक शामिल हैं। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मंगलवार की सुबह भोजपुर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन की प्लानिंग की गई है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि एएसपी चंद्रप्रकाश एवं जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में टीम का गठन कर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। छापेमारी अभियान सुरौंधा टोंक होते हुए भोजपुर जिले के अमनाबाद क्षेत्र तक पूरी रात चलाया गया।

इस दौरान बड़े स्तर पर नौ पोकलेन मशीन जब्त की गई। छापेमारी के दौरान माफिया नाव से सोन नदी पार कर भाग निकलने में सफल रहे। खनन विभाग के इंस्पेक्टर, कोईलवर थाने की पुलिस समेत सैप और बीएमपी के सैकड़ों जवान मौजूद थे।

इस बार बालू के अवैध माफियाओं की चालाकी नहीं चल पाई। छापेमारी टीम के आने की सूचना मिलते ही जल्दीबाजी में छह सात पोकलेन मशीन को बालू के 10 फीट टीले के अंदर तक आम लोगों की नजरों से ओझल कर छुपा दिया गया। इसके बाद भी टीम के अफसर और पुलिस ने उसे बाहर निकलते हुए जब्त कर लिया।

हाल के दिनों मे एक साथ रात्रि पहर नौ पोकलेन पकड़े जाने की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे बालू के अवैध कारोबारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।