आरा : छात्र-छात्राओं ने एसपी एवं पुलिस कर्मियों को बांधी राखी...

आरा : छात्र-छात्राओं ने एसपी एवं पुलिस कर्मियों को बांधी राखी...

आरा : माउंट लिट्रा जी विद्यालय के किड्जी शाखा के प्रांगण में रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार को राखी बांधी।

विद्यालय के निदेशक श्रेयांश जैन ने बताया कि विद्यालयों के बच्चों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों को भी राखी बांधी और मुंह मीठा कराया। रक्षा बंधन का पर्व विशेष रुप से भावनाओं और संवेदनाओं का पर्व है। यह एक ऐसा बंधन है जो दो जनों को स्नेह की धागों से बांध ले।

पुलिस अधीक्षक ने राखी के त्योहार की महत्ता के बारे में बताया। कहा कि राखी केवल बहन का रिश्ता स्वीकारना नहीं है अपितु राखी का अर्थ है, जो यह श्रद्धा व विश्वास का धागा बांधता है। वह राखी बंधवाने वाले व्यक्ति के दायित्वों को स्वीकार करता है। उस रिश्ते को पूरी निष्ठा से निभाने की कोशिश करता है। मौके पर उपाध्यक्षा सुचिता जैन और प्रधानाध्यापिका मौली सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।