आरा : रिटायर्ड प्रिंसिपल के बेटे को अपराधियों ने मारी 4 गोली...

आरा : रिटायर्ड प्रिंसिपल के बेटे को अपराधियों ने मारी 4 गोली...

आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मोहल्ले में शनिवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल के बेटे को उसके घर के दरवाजे पर गोली मार दी। जख्मी युवक को चार गोली मारी गई है। परिजन ने उसे शहर के बाबू बाजार स्थित डॉक्टर विकास के अस्पताल में भर्ती कराया है।

जख्मी युवक नवादा थाना इलाके के विष्णु नगर, बैंक कॉलोनी मोहल्ला निवासी सह रिटायर्ड प्रिंसिपल सुरेंद्र प्रसाद सिंह का 29 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष आनंद है और वह अभी सरकारी नौकरी की तैयारी करता है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार एवं नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत पुलिस बल के साथ आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

इधर जख्मी युवक के पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि चैत नवमी के दिन आरोपी ने मोहल्ले के एक व्यक्ति पर फायरिंग की थी। हालांकि फायरिंग के दौरान वह बालबाल बच गए थे। आज वे लोग मोहल्ले के ही एक व्यक्ति के बेटी के जन्मदिन पार्टी में चंदवा स्थित ग्रीन हेवन रिजॉर्ट में गए थे। जब वह अपने बेटे उत्कर्ष आनंद एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पार्टी से वापस अपने घर के पास लौटे। तभी आरोपी युवक वहां आ गया और उनके बेटे से कहने लगा कि तुमने उस व्यक्ति से मेरी शिकायत क्यों की।

तब उनके बेटे ने कहा कि मैंने उनसे कोई शिकायत नहीं कि तुम उनको बुलाओ और पूछो। लेकिन वह बार-बार कहता रहा कि नहीं तुमने मेरी शिकायत की है। जब उन्होंने कहा कि अभी जाओ और रात में ही सब बात करोगे। तभी वह वहां से गया और दो अपने अन्य साथियों के साथ हथियार से लैस होकर वहां दोबारा आया और उनके बेटे को ताबड़तोड़ गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

जख्मी युवक के पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह गजेंद्र नमक युवक एवं उसके साथ रहे दोनो दोस्तों पर अपने बेटे को गोली मारने एवं करीब छह राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

वहीं इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि विष्णु नगर बैंक कॉलोनी निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे को कुछ व्यक्तियों द्वारा गोली मारी गई है। अभियुक्त की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी को लेकर हमारी टीम लग गई है।